लोकगायिका पम्मी नवल झुमका तेरा गीत से संगीत जगत में वापसी कर रही हैं,इससे पहले पम्मी नवल के काफल पाको ,हुरेणी को दिन ,गंगा स्नान गीत काफी लोकप्रिय हुए हैं।
Sharan Production House यूट्यूब चैनल पर पम्मी नवल का झुमका तेरा गीत रिलीज़ हुआ है,जिसमें उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला,आपने अब तक पम्मी नवल को जागर गाते हुए पारम्परिक परिधानों में ही देखा है लेकिन झुमकी तेरा गीत में जरा अलग अंदाज या यूँ कहें मॉडर्न अंदाज में दिखाई दे रही हैं आँखों में काले चश्मे पहने जागर गायिका को देखना नया अनुभव जरूर होगा।
गीत को पम्मी नवल के साथ भागचंद्र सावन ने गाया है,गीत को हरिओम शरण ने संगीत दिया है,दोनों ही गायक अपने गीत के प्रोमोशनल वीडियो का खूब आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं।
जरूर पढ़ें : 18 मई को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे केदारबाबा के दर्शन! वाराणसी सीट पर इसी दिन होना है अंतिम चरण का मतदान !
गीत को बहुत शानदार डीजे संगीत मिला है तो आप भी देखिए पम्मी नवल की आवाज में रिलीज़ हुआ नया गीत :
“झुमकी तेरा ”
Hillywood News
Rakesh Dhirwan