मायके की याद में डूबी सभी बेटियों को रुला रहा पम्मी नवल का बाडूली गीत

0
179

लोकगायिका पम्मी नवल का नया गीत ‘Khuti Lagi Paraaj(Baduli 2)’ यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही दर्शकों की पसंद बन चुका है, यह गीत उत्तराखंड के सौंदर्य के साथ याद का वर्णन करता है। गायिका पम्मी नवल के वीडियो गीत में मिनी उनियाल ने नायिका की भूमिका बखूबी निभाई।

यह भी पढ़ें: पहाड़ के इस गाने को सुनकर मनाएं करवाचौथ का त्योहार, पतिदेव हो जाएंगे प्रसन्न

यूट्यूब चैनल Purna Films के बैनर तले जारी हुआ ‘Khuti Lagi Paraaj(Baduli 2)’ गीत याद (खुद) का गीत है, जिसे इसे संगीत से राकेश भट्ट ने सजाया है व इसकी रचना लोकगायिका Pammi Nawal ने की है। वहीं वीडियो को कोरियोग्राफ Neeraj Joshiyal ने की, जबकि फिल्मांकन एवं निर्देशन का कार्य  Devendar Negi ने किया है। तथा नायिका की भूमिका अभिनेत्री मिनी उनियाल नजर आई है।

यह भी पढ़ें: वीरेंद्र पंवार के नए गीत की दर्शक कर रहे तारीफ, जमकर मिल रहा प्यार

दरअसल, 8 वर्ष पहले गायिका ने मायके की खुद में गीत “Ken Lagaye Baduli” की रचना की थी। बेटियों की शादी के बाद अलग-अलग डांडियों काठियों से अपने मुल्क को निहारते हुए तथा किसी भी तीज त्यौहार पर अपने भाई-बहनों के साथ की हँसी मजाक पर रचे इस गीत को दर्शको द्वारा खूब सराहा गया था।  वहीं आज लोकगायिका पम्मी नवल ने आठ वर्षों बाद उस सॉन्ग Baduli का पार्ट-२ जारी किया है। जिसका नाम “Khuti Lagi Paraj (Baduli 2)” रखा गया है। इसकी धुन ठीक उसी प्रकार है और शब्दों का तालमेल भी उसी प्रकार रचा गया है।

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।