पम्मी नवल का एक और गीत वायरल, यहां देखें वीडियो

0

उत्तराखंड संगीत जगत में ऐसे कई गीत हैं जो पुरानी गाथाओं पर आधारित हैं,कहानियों को गीत का रूप देकर दर्शकों को उस कथा से परिचय करवाया जाता है, और यह लोकगायिका पम्मी नवल ने बखूबी किया है शानदार जागरों की धुन से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली पम्मी नवल समय समय पर दर्शकों का मनोरंजन भी करती रहती है और अब इसी कड़ी में गायिका ने एक बार फिर अपने नए गीत ‘Nandu Teru Dadu के चलते प्रशंषकों के बीच वाहवाही लोटे जा रहा है l 

यह भी पढ़े : यहाँ पवनदीप राजन की आवाज ने बिखेरा जादू, पहाड़ी गीतों पर नाचे लोग 

जी हां Panchkedar Music Production के  यूट्यूब चैनल पर लोकगायिका पम्मी नवल और विवेक नौटियाल का नया गीत ‘Nandu Teru Dadu’ गीत रिलीज़ हुआ है,जिसमें उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला,आपने अब तक पम्मी नवल को जागर गाते हुए ही देखा है लेकिन ‘Nandu Teru Dadu गीत में जरा अलग अंदाज या यूँ कहें गीत में मॉडर्न अंदाज दिखाई दे रहा हैं, जो कि उनके प्रशंषकों को बेहद पसंद आ रहा है l वही Ashish Nawal की मिक्सिंग मास्टरिंग में  Raahul Bauriyan के संगीत का हाथ भी गजब का रहा है जो दर्शकों को झुमाने पर मजबूर किए जा रहा है l

यह भी पढ़े : बिग ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात कमांडो ने की आत्महत्या, जानिए मामला

मनोरंजन करने का तरीका कुछ भी लेकिन लोकगायिका संस्कृति को हमेशा ही आगे रखती है और इस गढ़वाली गीत में भी वही देखने को मिल रहा है भले अंदाज अलग है लेकिन जिक्र तब भी अपनी संस्कृति से जुडी वस्तुओं का ही देखने को मिला , और इस गीत में ठीक वही गायिका का अंदाज रहा है  जिसमें रंग अपने खूबसूरत अभिनय से उत्तराखंड की युवा अभिनेत्री संजोली सिंह के साथ Crab Bawa और Shikander bisht मुख्य किरदार में नजर आए है जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से इस बेहतरीन में और भी जानदार बनाया है l Kuldeep Nawal के लिखें इस गीत में Subhash Pandey की रिद्धम एक तरफी सुनने को मिली जिसने सभी के दिलों दिमाग में एक बार  फिर संगीत को जागृत कर दिया है l

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

 

 

Exit mobile version