Pal Pal Dil Ke Paas Movie Review: करण देओल-सहर बांबा की लव स्टोरी में दिखा इमोशन-रोमांस एंड ड्रामा
फिल्म- पल पल दिल के पास
कलाकार – करण देओल-सहर बांबा
निर्देशक- सनी देओल
प्रोड्यूसर – धर्मेंन्द्र
मूवी टाइप- रोमांस एंड ड्रामा-एडवेंचर
रेटिंग 2.5 / 5
पल पल दिल के पास से सुपरस्टार सनी देओल के बेटे करण देओल हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। एक रोमांटिक कहानी, जिसमें प्यार भी है और दर्द भी। सनी देओल इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता भी हैं। खुद अपने बेटे को लांच कर रहे हैं। फिल्म पल पल दिल के पास एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म में करण देओल करण सहगल का किरदार निभा रहे हैं वहीं सहर बाम्बा फिल्म में सहर शेट्टी का रोल प्ले कर रही हैं।
Pal Pal Dil Ke Paas Movie Review
कहानी की शुरूआत होती करण सहगल से जो मनाली में ‘कैंप उजी ’नामक एक विशेष ट्रैकिंग कंपनी चलाता है, जो पर्यटकों और मशहूर हस्तियों के बीच बहुत लोकप्रिय है। इसी बीच विडियो ब्लॉगर सहर सेठी (सहर बांबा) एक एडवेंचर ट्रीप की प्लान कर होती हैं। खुले दिल और नए अरमानों को लिए वह पर्वतारोही करण सेहगल (करण देओल) के साथ ट्रेकिंग पर निकलती है। दोनों काफी पल साथ में बिताते हैं और उन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है। इसके बाद फिल्म पारिवारिक ड्रामा के साथ आगे बढ़ती है। इसके बाद एंडवेंचर टूर खत्म होने के बाद दोनों अलग भी हो जाते हैं, लेकिन काफी सालों का जब दोनों एक दूसरे से मिलते हैं तो अपने प्यार का इजहार करते हैं। इसके बाद शुरू होता एक्शन, थ्रिलर और लव ड्रामा। फिल्म की असली कहानी भी इस एडवेंचर ट्रीप के बाद ही शुरू होती है। फिल्म में क्या सहर सेठी-करण सेहगल के दूजे हो पाते हैं और इनके प्यार के बीच में कौन विलेन एंट्री लेता है यह जानने के लिए आपको सिनेमा घर तो जाना ही पड़ेगा
Pal Pal Dil Ke Paas Movie Review
‘पल पल दिल के पास’ फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल ने किया है, जबकि फिल्म को प्रोड्यूस धर्मेन्द्र ने किया है। फिल्म की सिनोमटॉग्रफी कमाल की है। फिल्म का संगीत मधुर है, हालांकि, यह कथा की गति को धीमा करता है। फिल्म चरमोत्कर्ष की ओर एक सभी टकराव नाटक में बदल जाती है, लेकिन संघर्षों में से कोई भी जैविक महसूस नहीं करता है।
Pal Pal Dil Ke Paas Movie Review
करण देओल और सहर सेठी की यह डेब्यू फिल्म है। ऐसे में जारी है कि यह दोनों एक फ्रेस कपल के रूप में बड़े ही क्यूट और अच्छे लग रहे हैं। फिल्म के करण की मासूमिय और उनका गुस्सा देखकर आपको सनी देओल की याद आ ही जाएगी। करण पर्दे पर नैचरल ही लगते हैं, उनकी एक्टिंग से आप एक बार प्रभावित हो सकते हैं वहीं सबर फिल्म में करण के आगे कुछ दबी-दबी सी लग रही हैं। सबर की एक्टिंग एक औसतन ही ठीक है। फिल्म के गाने आपको सबसे ज्यादा अच्छे लगेंगे।
Pal Pal Dil Ke Paas Movie Review
Watch here Chhhori Bindass garhwali video song