रुद्रप्रयाग: अब बात एक और होनहार बेटी की। कनिका नेगी के साथ रुद्रप्रयाग जिले के नरकोटा गांव की रहने वाली तनिष्का राणा की l जिसने देवभूमि की शान बढ़ाई है l
यह भी पढ़े : मिर्जापुर की सानिया बनीं देश की पहली महिला मुस्लिम फाइटर पायलट, मैकेनिक की बेटी ने रचा इतिहास
तनिष्का राणा ने गजब की गेंदबाजी का हुनर दिखाया और इस बेटी का सलेक्शन दिल्ली की वूमेन अंडर 15 टीम में हुआ है। यानी ये बेटी अब गेंद से नेशनल लेवल पर जलवा बिखरने वाली है। तनिष्का ने पहले गांव में ही गेंद थाम ली। इसके बाद तनिष्का के पिता ने उसे दिल्ली में कोचिंग करवाई। अब तनिष्का ने भी महिला अंडर 15 टीम में बतौर फास्ट बॉलर के रूप में क्वालिफाइ किया।
यह भी पढ़े : जबरन धर्मांतरण को लेकर सीएम धामी सख्त, रोकथाम के लिए कानून जारी
इन बेटियों ने अपने खेल पर फोकस किया। किसी का सलेक्शन उत्तराखंड की अंडर 15 टीम के लिए हुआ, तो कोई दिल्ली की टीम में रहकर गेंद से कहर बरपाएगी। वास्तव में ये बेटियां उत्तराखंड की आन, बान, शान हैं।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।