हिट सॉन्ग Rangabati का पहाड़ी वर्जन रिलीज, चंद घंटों मे हुआ वायरल

0
204
हिट सॉन्ग Rangabati का पहाड़ी वर्जन रिलीज, चंद घंटों मे हुआ वायरल

Rangabati गाना तो आप सभी के दिलों दिमाग में अभी भी शामिल होगा, जिसने पूरे भारत को खूब नचाया, इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके कई वर्जन भी आए, और इसी कड़ी में इसका पहाड़ी वर्जन भी सामने आया है जिसने मार्केट में अच्छी हाइप पकड़ी हुई है.

यह भी पढ़ें: इस पार्टी सॉन्ग के बिना अधूरा है आपका फंक्शन, नहीं देखा, तो अब देख लीजिए

Arti Saklani की आवाज में आपको इसका पहाड़ी वर्जन सुनने को मिलेगा, जिसका संगीत Anil Naudiyal ने तैयार किया है, Np Films के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इस गाने को दर्शकों के बीच लाया गया है, जिसका टाइटल  Sun Hosiya रखा गया है, बदलते वक्त के साख पहाड़ी गीतों में नयापन देखने को मिलता है जो शायद किसी ने भी सोचा  ना होगा वैसा बदलाव हमें यहां देखने को मिलता है, इसका पूरा पूरा क्रिडेट यहां के गायक, गायिकओं को जाता है, इसी गाने की बात करें तो इसमें आपको वेस्टर्न के साथ पहाड़ी डोल दमाऊ का मिश्रण सुनने को मिलेगा, जिसे दर्शकों अपना बेशुमार प्यार दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सभी को हंसाने वाले इस लड़के का सच आया सामने, वायरल हो रहा वीडियो

इसके वीडियो में आपको वीरेंद्र नौटियाल के साथ कविता बिष्ट की खूबसूरत जोड़ी देखने को मिलेगी, जिस जोड़ी ने अपनी अदाकारी से सभी के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी है, वहीं बता दें इस जबरदस्त गाने को फिल्मांकन एवं संपादन का कार्य नागेंद्र प्रसाद ने किया है, अभिषेक भट्ट की कोरियोग्राफी में इसे फाइनल किया है, नागेंद्र प्रसाद ही इसके डायरेक्ट रहे वा प्रोड्यूस भी उन्हीं के द्वारा किया गया है, नागेंद्र प्रसाद उत्तराखंड संगीत जगत में अपने बेहतरीन कार्य के लिए जाने जाते हैं, उनके काम की तारीफ भी होती है, जो इस गीत को लेकर भी देखने को मिल रहा है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।