उत्तराखंड के हुनरमंद युवा बदलते समय के साथ पहाड़ी गीतों को एक अलग कलेवर में पेश कर इन्हें देश-विदेशों तक प्रमोट कर रहे हैं, इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे पहाड़ी रैप सॉन्ग के बारे में बताएंगे, जो आपको खुद को पहाड़ी होने में गर्व महसूस कराएगा, बात जब Suraj Tratak और Uday Singh Rawat के रैप सॉन्ग की हो रही हो तो फिर एक्साइटमेंट लेवल कुछ और ही हो जाता है.
यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ प्रिंस प्रताप का अनकंडीशनल लव सॉन्ग, जिसे लूप पर सुनने का करेगा मन
जी हां सूरज और उदय ये दोनों भाई जब भी साथ आते हैं तो फिर फायर होना तो बनता ही है, एक बार फिर इनकी धमाकेदार जोड़ी में नया रैप सॉन्ग रिलीज हुआ है, ढोल दमाऊं की धुन के साथ पहाड़ी रैप के तड़के में तैयार इस सॉन्ग का टाइटल Chakdait रखा गया है, यहां Chakdait का मतलब तेज से है, आज तक आपने सुना होगा पहाड़ी लोग बहुत मासूम या शरीफ होते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है जनाब, हम पहाड़ी किसी से कम नहीं हैं, जो इस गाने में भी बताया गया है.
यह भी पढ़ें: पहाड़ की याद दिलाता यहा गीत जो हर प्रवासी को लौटने पर कर रहा मजबूर
वीडियो में दोनों भाई अपने स्वैग में दिखे जहां उन्होंने उत्तराखंड आने वाले उन लोगों को अच्छा ज्ञान दिया है, जो यहां घूमने के नाम पर गंद मचा के चले जाते हैं, वहीं बता दें इस सॉन्ग को म्यूजिक देने के साथ मिक्सिंग मास्टरिंग वर्क Arun Topal & R Nade ने किया है, Raahul Bauriyan इसके DOP रहे, Vikrant Mishra की डायरेक्शन में इस गाने को तैयार किया गया है, जिसमें प्रोडक्शन वर्क Grow Up Media द्वारा किया गया है.
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा अंग्रेज की वायरल गर्ल का नया वीडियो आया सामने, एक बार फिर जीत ले गई दिल
पहाड़ी कपड़े या टोपी पहनकर हम पहाड़ी हैं बोलना आसान है लेकिन पहाड़ के लिए कुछ करने की बात आती है तो कुछ ही युवा सामने आते हैं, उन्हीं में एक नाम इन भाईयो का भी शामिल है, अपने रैप सॉन्ग से इन्होंने ना केवल उत्तराखंड के कल्चर को प्रमोट किया है बल्कि उन सभी लोगों के मुंह पर एक तमाचा मारने का काम किया है जिनको लगता था कि है पहाड़ी रैप ज्यादा असरदार साबित नहीं होते.
यहां देखें पूरा वीडियो:
https://youtu.be/_27UUiMs-j8