पहाड़ी मैशप रिलीज, लगातार दर्शकों की शानदार प्रतिक्रियाओं का शिकार

0
147

 मैशप के दौर की बात करें तो आजकल हर दूसरे दिन हमें यूट्यूब पर मैशप दिखाई देते हैं और इसी दौर में neeraj panwar और Soniya Manral का खूबसूरत पहाड़ी मैशपरिलीज हुआ। जिसमें neeraj panwar और Soniya Manral ने गढ़वाली ,कुमाउनी और जौनसारी गीतों को बड़े ही अच्छे और फील के साथ गाने की कोशिश की है। 

यह भी पढ़े : कनाडा का दूल्हा, ऋषिकेश की दुल्हन, जानिए क्यों चर्चा में बनी है उत्तराखंड की ये शादी

जी हां आपको बता दें की यूट्यूब चैनल मा ज्वाल्पा म्यूजिक ( ma jwalpa music ) में यह मैशप अपलोड हुआ है। आपको यह भी बता दें की आजकल मैशप गाने का ट्रेंड्स सा आ रखा है और नयी पीड़ी इन मैशप को फीलिंग के साथ गाने की कोशिश कर रहे हैं और हो भी क्यों नहीं क्योंकि मैशप में गाना गाने का शौख रखने वाले लोग एक जमाने के सुपरहित गानों को शामिल करते हैं जिन्हें आम जीवन में दर्शक गुनगुनाते ही रहते हैं तो ऐसे गीतों पर मैशप बनाना और गाना और भी आसान हो जाता है l

यह भी पढ़े : खुशी : पहाड़ की रितिका नेगी बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

बता दें इस पहाड़ी मैशप में पांच गानों को लिया गया है जो बेहद ही शानदार रचे गए थे और इस पुरे मैशप में लिरिक्स गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और नीरज पंवार के रहें है जिसका अंदाजा आप अब खुद ही लगा सकते है कि मैशप वाकय में कितना शानदार होगा l वही इस लाजवाब मैशप में अपने संगीत का जादू Vinod Pandey के द्वारा लगाया गया है, जो कि मैशप गीत को और भी खूबसूरत बनाए जा रहा है l वही इस मैसप का वीडियो भी बनाया गया है जिसमें कई कलाकार Pammu Juyal,Preeti Lagwal,Rahul Bhatt,Tannu Rautela,Lacchu Pahadi, Jitendra Tomkyal, Neeraj Gaulakoti नजर आए है, वही वीडियो का फिल्मांकन Kapil jhakmola के द्वारा किया गया है जबकि पुरे मैशप को प्रोडूयस Saroj Rawat के द्वारा किया गया है l कुछ दिन पहले जारी हुए इस मैशप को अभी तक हजारों दर्शक देख चुके है, और लगातार मैशप की तारीफ किए जा रहें है l

यहां सुने शानदार मैशप –

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए  –