P M Narendra Modi Biopic Trailer हुवा रिलीज़, देखें विवेक ओबरॉय को मोदी के रोल में – उत्तराखंड में हुई है शूटिंग !

0
769
pm modi biopic

P M Narendra Modi Biopic Trailer :
सरबजीत और मैरी काम जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले उमंग कुमार की न्यू बायोपिक फिल्म पी ऍम नरेन्द्र मोदी का आज ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है| इस फिल्म में उमंग कुमार निर्देशक हैं | उमंग ने कहा कि “नरेन्द्र मोदी जी का संघर्ष एक अविश्वसनीय सच्ची कहानी है|”

VIDEO : सीमा पर तैनात एक फौजी की अपनी माँ के नाम चिठ्ठी कैसी होती है? देखिए प्रीतम भरतवाण के इस गीत को !

साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक P M Narendra Modi का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है | इस फिल्म में नरेन्द्र मोदी के रोल में विवेक ओबेरॉय हैं|और आपको बता दें कि narendra modi fans इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार भी कर रहे थे | ट्रेलर के लिए फैन्स को काफी इतजार के बाद आज सुबह 4 बजे लाइव किया गया | २ मिनट २० सेकंड के ट्रेलर में विवेक को “भारत माता की जय”और चेतावनी देता हूँ में पाकिस्तान को | अगर दोबारा हम पर हाथ उठाया तो काट दूंगा” जैसे नारे लगाते हुए देखा जा सकता है| फिल्मकार ओमंग कुमार ने अपनी फिल्म में मोदी के जीवन पर विशेष प्रकाश डाला है| ट्रेलर में हमे अमित शाह के रूप में हमे मनोज जोशी की झलक मिलती है |

देखें ट्रेलर :

आपको बता दें कि यह फिल्म पहले 12 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन निर्माताओं ने इसकी तारीक बदल कर समय से पहले 5 अप्रैल कर दी है| इस बारे में जब मीडिया ने निर्माता संदीप सिंह से पुछा तो उन्होंने ने कहा “फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है ऐसे में हम सभी ने यह तय किया है कि इस फिल्म को एक हफ्ते पहले रिलीज़ किया जाए| ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय 9 अलग अलग अवतारों में नजर आएंगे” विवेक के अलग अलग लुक्स को हाल ही में आउट किया गया था जिसमे वो बिलकुल भी नरेन्द्र मोदी नही लग रहे थे | आपको बता दें कि फिल्म की अधिकतर शूटिंग उत्तराखंड में हुई है जिसमे में उत्तराखंड के कई कलाकार बड़ी स्क्रीन पर दिखाई देंगे| आपको उत्तराखंड की प्राकृतिक खूबसूरती के दर्शन बी फिल्म में हो जायेंगे|

देश में लोकसभा चुनाव भी हो रहे हैं अब देखना यह भी होगा कि फिल्म से मोदी को चुनाव में कितना फायदा मिलता है|