सावन में रिलीज हुआ ओणेश्वर महादेव का नया गीत, भोले की भक्ति में लीन हुए दर्शक

0
176
सावन में रिलीज हुआ ओणेश्वर महादेव का नया गीत, भोले की भक्ति में लीन हुए दर्शक

SAAZ STUDIO से ओणेश्वर महादेव की जय जयकार करता नया गीत रिलीज हुआ है, SANDEEP THALWAL की आवाज में आए इस गीत को दर्शक जन बेहद पसंद कर रह हैं.

यह भी पढ़ें: चंद मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हुआ यह पहाड़ी गीत, लोगों ने जमकर किए कमेंट

टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र में सबसे प्राचीन एवं प्रसिद्ध मंदिर ओणेश्वर महादेव Oneshwar Mahadev की खूबसूरती को दर्शाता गीत रिलीज हो गया है, SAAZ STUDIO से इस गीत को दर्शकों के बीच पेश किया गया है, गीत को SANDEEP THALWAL ने अपने स्वर दिए हैं, संगीत संजय राणा ने दिया है.

यह भी पढ़ें: गढ़ कुमाऊ की दो गायिकाओं ने एक साथ छेड़े सुर,सुन मेरी चेली वीडियो रिलीज़।

Jai Oneshwar Mahadev गीत में महादेव मंदिर की खूबसूरती औऱ मंदिर से जुड़ी विशेषताओं को दर्शाया है, श्रोता  संदीप की गायिकी को खूब पसंद कर रहे हैं, गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसका संपादन राहुल सैनी ने किया वा VENSH RANA द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।