प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण का एक ताजा मामला सामने आया है, जिससे संक्रमितों की कुल गिनती अब 56 हो गई है। इनमें से केवल सात रोगी ऐसे हैं जिनमें अब भी संक्रमण सक्रिय है। जानकारी के अनुसार, इन सक्रिय मामलों में से चार को अलग-अलग अस्पतालों में चिकित्सा देखरेख में रखा गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। विभागीय टीमों को सतत निगरानी और आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं। सभी स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
प्रशासन लोगों से सावधानी बरतने और स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करने की अपील कर रहा है ताकि संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ा जा सके।