कभी छेड़ते थे लाइव में सुर ,संजय लता पांडे ने अब गाया कुमाउँनी न्योली गीत,बटोर रहे सुर्खियां।

0

उत्तराखंड संगीत जगत में एक ऐसी जोड़ी जो अपने सुरों का जादू सोशल मीडिया पर लाइव के माध्यम से चलाते हैं,जी हाँ बात हो रही है डॉ संजय पांडे और डॉ लता तिवारी पांडे की।ये जोड़ी सोशल मीडिया पर अपने दर्शकों को अपने मधुर स्वरों से खूब रिझाती है,हाल ही में इनकी आवाज में रिकॉर्ड गीत पाना पनुली न्योली गीत रिलीज़ हुआ है। 

once-used-to-tease-in-live-sanjay-lata-pandey-now-sings-kumaoni-nyoli-song-collecting-headlines

 

यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स से रिलीज़ हुआ धुन मा रम्यां रे(हुलिया 2)वीडियो,दर्शक बोले सब कुछ 1 नंबर।

क्या आप जानते हैं न्योली गीत कैसे होते हैं, दरअसल न्योली पारम्परिक गीतों की एक शैली है,ये वही गीत हैं जिन्हें कभी महिलाएं गीत को जंगल में जाकर गाया करती थी,चाहे वो तब घास काटते समय,चाहे लकड़ी लाते समय हों या अपने  मायके की याद आते समय यही वो माध्यम होता था उनके दर्द को बयां करने का,इनके गीतों में ही प्रकृति का समावेश होता था,कल्पना कीजिए जब एक महिला पहाड़ से कहती है थोड़ा अपनी उंचाई कम कर ले मुझे यहाँ से अपना गाँव(मुलुक) देखना है,जा घुघुती मेरे मायके में मेरा सन्देश पहुंचा के आ जा। अब शायद ये गीत कहीं सुनने को न मिलें लेकिन लोकसंगीत के ऐसे संरक्षक भी हैं जो इसे आज भी जीवंत रखे हुए हैं ,ये गीत संगीत की विधा ही न होती तो ये गीत इतिहास में ही कहीं गुम हो जाते और आज की पीढ़ी इनसे अनजान ही रह जाती।

यह भी पढ़ें: भोले बाबा की भक्ति के रंग में रंगे शिवभक्त ,हंसराज रघुवंशी का ”लागी लगन शंकरा ” हुआ रिलीज़।

कुमाउँनी संस्कृति की ऐतिहासिक धरोहर न्योली को चांदनी एंटरप्राइज ने बहुत ही मॉडर्न तरीके से दिखलाने का प्रयास किया है,गीत पाना पनुली को संजय पांडे एवं लता तिवारी पांड ने बहुत ही मधुर आवाज में गाया है,इसे संगीत से ईशान डोभाल ने सजाया है,गीत को वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है,वीडियो में जीत चन्द्रयाल एवं जाग्रति कोठारी मुख्य भूमिका में रही,इसका फिल्मांकन क्रिएटिव बुड़बक ने किया है,नृत्य निर्देशन सैंडी गुसाईं ने किया है जबकि वीडियो को अब्बू रावत ने निर्देशित किया है।वीडियो में कलाकारों के डांस मूव्स दर्शकों को बांधे रखने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें: स्याली भरूणा का पार्ट 2 हुआ रिलीज, वरुण रौतेला और शालिनी सुंदरियाल की हिट जोड़ी आई नजर।

पाना पनुली गीत के गायक संजय पांडे एवं लता तिवारी पांडे लोकगायिकी के सच्चे उदाहरण हैं जो अपने गीतों से आज के दर्शकों को अपने लोकगीतों से जुड़ने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं,ये जोड़ी कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का समां बाँध चुकी है,वहीँ संजय पांडे गायन के साथ ही कई वाद्य यंत्रों को बजाने में भी निपुण हैं,बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम के गढ़वाली गीत जय नंदा आदिशक्ति को भी संगीत से सजा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: पवनदीप राजन के गीत हाय तेरो मिजाता में जमी नीरज डबराल औऱ निकिता बहुगुणा की जोड़ी।

आप भी देखिए पाना पनुली वीडियो गीत। 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को यूट्यूब पर देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर जुड़िए। 

 

 

 

Exit mobile version