ऐसा कहा जाता है कि संगीत ऐसा माध्यम है जिससे किसी का भी दिल जीता जा सकता है। कुछ ऐसा ही उत्तराखंड की मशहूर गायिका प्रियंका महर (Priyanka Meher) ने किया और लगातार किए जा रही है l इनके एक गीत का क्रेज दर्शकों के बीच ख़त्म नहीं होता कि उसी बीच गायिका अपना दूसरे गीत का जलवा दर्शकों के बीच परोस देती है,और रातों रातों अपने नाम का डंका देश विदेशों में बजाने लगती है,और इस शिवरात्रि भी गायिका का कुछ ऐसा ही अनोखा अंदाज देखने को मिला l
यह भी पढ़े : स्क्रीन पर दिखा नरु बिजुला का दमखम,पौराणिक गीत का ये नया अंदाज।
जी हां आपको बता दें इस शिवरात्रि प्रियंका महर का नया भजन BHOLENATH KI JAI रिलीज हुआ जो रिलीज़ होते ही दर्शकों का ढेर सारा प्यार पा रहा है l RONGPAZ ने इस शानदार भजन के बेहतरीन लिरिक्स लिखें है l जिसे लाजवाब संगीत से सजाने का कार्य Deepak Meher और UK Rapi Boy के द्वारा किया गया है l जिसके चलते भी भजन दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रहा है l बता दें इस भजन के वीडियों में प्रियका भोले की भक्ति में रंगमत दिख रही है और जमकर लिरिक्स का आंनद लेती हुई नजर आ रही है,साथ ही दीपक महर भी प्रियंका के साथ भजन में रंगमत दिखें व बीच बीच में आवाज का जादू भी दर्शकों के बीच रखा l
यह भी पढ़े : ब्रेकिंग : उत्तराखंड के बागेश्वर में भूकंप के झटके,2.5 रही तीव्रता
साथ ही आपको बता दें कि प्रियंका के इस भजन में UK RAPI BOY ने मिक्स मास्टर किया है। जबकि भजन का फिल्मांकन काफी शानदार किया गया है जो कि Vivek Vision के द्वारा किया गया है l बता दें हाल ही में प्रियंका का सुघड़ी नारी गीत रिलीज हुआ था जिसको दर्शकों द्वारा बेहतरीन रिस्पांस देखने को मिला l
यहां ले भजन का आंनद –
हिलीवुड न्यूज़ की सभी ख़बरें यूट्यूब पर भी देखिए।