उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी का नया गीत ‘जयमाला’ ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है। गीत संगीत के साथ ही गीत के बोल बेहद ही आकर्षक हैं जिन्हें कुमाउँनी बोली के मिश्रण से गिरीश जीना ने गीत में पिरोया है।
यह भी पढ़ें: लोकगायक जितेंद्र तोमक्याल का धमाकेदार गीत रिलीज, पन्नू और मिनी ने बिखेरे जलवे
दरअसल, लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी का कुछ दिन पहले जारी हुआ नया कुमाउनी गीत ‘जयमाला’ दर्शकों के बीच से जबरदस्त रिस्पांस पा रहा है l जिसे उनके यूट्यूब चैनल आरबीजी गोपाल बाबू गोस्वामी के बैनर तले जारी किया गया है l बता दें, गिरीश जीना के लिखे इस गीत में शानदार संगीत वाई.जे. मांगोली के द्वारा दिया गया है, जिसके चलते भी यह गीत दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Asgaar Film: हॉरर फिल्म ‘असगार’ का लगातार हॉउसफुल
वहीं इस गीत में शादी के सपने सँजोए बैठे ‘लौंडा चंद्रा’ फेम अजय सोलंकी के साथ हिमुली फेम भावना कांडपाल नजर आई और दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है। साथ ही अगर पब्लिक रिस्पांस की बात करें तो गीत के कमेंट बॉक्स में एक यूजर लिखते हैं “क्या बात है गोस्वामी जी बहुत ही शानदार व बहुत ही खूबसूरत गीत व संगीत बहुत बहुत बधाई हो आपकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई आपको गोस्वामी जी” वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं “उत्तराखंड की शान रमेश बाबू गोस्वामी जी का नया सॉन्ग जयमाला बहुत ही शानदार, मुझे पूरा यकीन है यह गीत सभी उत्तराखंडीयो के पांव को थिरकने पर मजबूर कर देगा” और इस तरह जनता उनको जबरदस्त तरीके से प्यार देती नजर आई।
यह भी पढ़ें: Kathua Terrorist Attack: उत्तराखंड ने खोए अपने लाल हर आंख नम, जौलीग्रांट लाए जा रहे पार्थिव शरीर
खैर अंकित कुमार की कोरियोग्राफी और पंकज कंडारी के फिल्मांकन में तैयार हुए इस गीत में मुझे तो कोई ख़ास कमी नजर नहीं आई, लेकिन गाने के लिरिक्स में अगर फीमेल लिरिक्स भी एड होते तो शायद पब्लिक रिस्पांस और भी ज्यादा होता साथ फीमेल सिंगर की कमी भी गीत में खली लेकिन गायक रमेश बाबू गोस्वामी ने अकेले ही गीत को शानदार तरीके से उठाया है।
यह भी पढ़ें: रोहित भंडारी का नया गीत हुआ रिलीज, म्यूजिक ने जीता दिल
बता दें, गोपूली गाने से उत्तराखण्ड की संगीत इडंस्ट्री में धमाल मचाने वाले सुपरस्टार रमेश बाबू गोस्वामी उत्तराखण्ड के सुर सम्राट स्व. श्री गोपाल बाबू गोस्वामी के बेटे हैं। रमेश बाबू गोस्वामी ने अपनी गायकी से उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि पूरे देशवासियों का दिल जीता है। उनके गोपूली गाने ने देश ही नहीं विदेशों में रह रहे प्रवासियों को भी खूब थिरकाया। रमेश बाबू ने काफी कम समय में ही बड़ा मुकाम हासिल किया जो कहीं न कहीं उनकी विरासत का हिस्सा भी है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि एक बेटा पिता की विरासत को संभालते हुए देश दुनिया में अपना नाम कमाये। लेकिन रमेश बाबू ने अपने पिता की विरासत को बखूब ही संभाला है। अपने पिता के गीतों को नई पीढ़ी के आगे नए रूप में पेश कर अपना नाम ही नहीं बल्कि अपने पिता का नाम भी नई पीढ़ी की जुंबा पर ला दिया।