एक बार फिर दर्शकों को झुमाया गजेंद्र राणा के गीत ‘सरजू बाँठिणा’ ने 

0
597
 एक बार फिर दर्शकों को झुमाया गजेंद्र राणा के गीत 'सरजू बाँठिणा' ने 

उत्तराखंड के मशहूर गायक गजेंद्र राणा के स्वर में नया गीत ‘सरजू बाँठिणा’ (sarju bathina ) रिलीज हुआ है, एस आर म्यूजिक (s r music) से आए इस गीत से एक बार फिर गजेंद्र युवाओं के दिलों पर राज करने को तैयार हैं, गीत ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है और अब तक कई लोग देख चुके हैं l 

यह भी पढ़े मीना राणा के ‘भुला’ गीत पर रो पड़े दर्शक

गजेंद्र राणा(Gajendra Rana) उत्तराखंड के बेहद ही प्रतिष्ठत गायक हैं, एक दौर था जब हर शादी पार्टियों में उनके गीतों की धूम रहती थी, उनके गीत हर फंक्शन में चार चांद लगा देते थे , उनकी आवाज में कई सॉन्ग आए जिनमें कई डीजे पैटर्न रहे तो कई गीतों में जबरदस्त कॉन्सेप्ट देखने को मिलता था, उनके गाने की शैली आज भी उनको सबसे अलग पहचान देती है, गजेंद्र अपने इस संगीत के सफर में उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपर-डुपर हिट गीत दे चुके हैं, आज भी उनकी इस गायन शैली को पसंद किया जाता है और यही वजह है कि उनके हर गीत आज भी दर्शकों पर अपनी एक छाप छोड़ जाते हैं, ऐसा ही देखने को मिला उनके हाल ही में रिलीज हुए गीत  ‘सरजू बाँठिणा’  (sarju bathina ) में जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है l

यह भी पढ़े दर्शन फर्स्वाण का नया भजन बालू कन्हैया हुआ रिलीज, रंगमत हुए भगत

एस आर म्यूजिक से सरजू बाँठिणा  गीत से रॉकस्टार गजेंद्र राणा ने एक बार फिर साबित किया कि इंडस्ट्री में आए नए गायक उनका बाल भी बांका नहीं कर सकते, आज भी दर्शकों को उनके गीतों का इंतजार रहता है, उनके नए गीत की बात करें तो उनका यह गीत भी खूब पसंद किया जा रहा है, वीडियो में गजेंद्र हर बार की तरह अपने गीत का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं, गीत के कॉन्सेप्ट में गजेंद्र रवें इलाके की दारू की बात कर रहें है और सरजू के रवाई इलाके में रहने की बात को इस पूरे गीत में दर्शाया गया है l

यह भी पढ़े इस लड़की ने दिया अंकित रावत को धोखा, फिर हुआ ये……. 

उत्तराखंड में इन दिनों डीजे पैटर्न गीतों को पसंद किया जाता है, और लोगों की पसंद को देखते हुए गजेंद्र राणा एक से बढ़कर एक डीजे सॉन्ग लाकर अपने पहचान को बरकरार बनाए हुए है, उनके इस गीत को यूट्यूब पर अब तक कई लोग देख चुके हैं, और लगातार कमेंट बॉक्स में उनकी लेखनी और गायिकी की तारीफ कर रहे, इस गीत को V Cash ने संगीत दिया है l

यहाँ सुने पूरा गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।