पोस्टर रिलीजिंग के बाद से ही अनिशा के नए गीत को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित थे, जो गीत आज आखिरकार आप सभी के बीच आ गया है, और गीत को मिल रही प्रतिक्रियाएं बता रही हैं कि आते ही इस गीत ने दर्शकों पर अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: मजेदार है संजय भंडारी का नया गीत, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
उत्तराखंड के लोगों को नए नए प्यार में पड़ने से लेकर हार्टब्रेक वा नचा देने जैसे कई गीत देने वाली अनिशा रांगड़ के गाने हर एक सिचुएशन में पर्फेक्टली फिट होते हैं, अनिशा के गीतों की बात करें तो शायद ही कोई गाना ऐसा होगा जिसे पसंद ना किया गया हो, पॉपुलैरिटी में अच्छे अच्छों को मात देने वाली अनिशा का अब नया गीत रिलीज हो गया है, मात्र अनिशा की आवाज पर ही यह गीत रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इतना वायरल हो रहा है कि लोग भारी संख्या में इसे देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: केशर पंवार की यूटिलिटी कर रही तगड़ी कमाई, देखने को आतुर हो रहे फैंस
इस गीत का टाइटल बाली ज्वानी रखा गया है, केशर पंवार ने इस बार भले ही अपनी आवाज का साथ अनिशा को ना दिया हो लेकिन गीत को लिखा उन्हीं के द्वारा गया है, जिसका संगीत राकेश भट्ट ने तैयार किया है, शुभष पांडे द्वारा इसकी रिदम बनाई गई है, इस गीत में भले ही सभी का अपना अपना रोल रहा हो, लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा ही मात्र अनिशा की आवाज इसके वायरल होनी की वजह बनी, भारी संख्या में लोग इस गीत को पसंद कर रहे हैं, जिसका सबूत इसके व्यूज के आंकड़े बने.
यह भी पढ़ें: पूरा इंटरनेट हिला रहा धनराज शौर्य का यह गीत, व्यूज देख रह जाएंगे दंग
इस गीत में अनिशा की आवाज जितने खूबसूरत है उतना ही जबरदस्त इसके वीडियो में मौजूद नताशा शाह और अजय सोलंकी का एक्ट रहा, कई हिट गीतों में अपनी अदाकारी के जलवे बिखरने वाली इस जोड़ी का जलवा इस गीत में भी देखने को मिला, विजय भारती की एक नंबर कोरियोग्राफी आपको इस गाने में देखने को मिलेगी, जिसे डायरेक्ट भी उन्हीं के द्वारा किया गया है, वा फिल्मांकन एवं संपादन की जिम्मेदारी दीपक सिंह रावत ने संभाली, Anisha Ranghar ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इस गीत को आप सभी के बीच रखा, आज ही जारी हुआ यह गीत जमकर वायरल भी होने लगा है.
यहां देखें वीडियों:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।