एक बार फिर प्रियंका महर की आवाज ने लूटा हजारों दर्शकों का दिल

0
272

अपने डिफरेंट कंटेंट को लेकर इंडस्ट्री मे अपना अलग रुतबा रखने वाली प्रियंका मेहर से आप लोग जरूर वाकिफ होंगे और प्रियंका को उत्तराखंड का छोटा पैकेट बड़ा धमाका भी कहा जाता है। वहीं अपने गीतों से अच्छे-अच्छों को झूमा देने वाली प्रियंका का इन दिनों एक गीत जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर अब एक बार फिर वो चर्चाओं मे बनी हुई हैं। 

यह भी पढ़ें: Film Review: जानिये कैसी है गढ़वाली फिल्म ‘दद्दी कु बक्सा’, पढ़े यह ख़ास रिपोर्ट

दरअसल, PR Films Production के यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुआ प्रियंका मेहर (Priyanka Meher) और विशाल शर्मा (Vishal Sharma) का गीत ‘Ye Ji Suna’ इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, LB Shivam Bhatt, के लिखे इस गीत को प्रिंयका और विशाल की आवाज ने मानो चार चांद लगा दिए हों, उनका यह गाना रिलीज होते ही लोगों की जुबां पर चढ़ गया और सोशल मीडया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर अपना बज बना दिया।

यह भी पढ़ें: बिनसर अभयारण्य वनाग्नि में झुलसे पीआरडी जवान की भी दिल्ली एम्स में मौत

वहीं वीडियो गीत में संजू सिलोड़ी और नीरू बोरा लीड रोल में नजर आए हैं। दोनों ने ही बेहतरीन अंदाज में अपने अभिनय का प्रदर्शन किया है। संजू सिलोड़ी वीडियो में परेशान नजर आए, जहां नीरू उनसे नई नई डिमांड करती हुई देख रही है , लेकिन संजू सिलोड़ी नाटक करते रहते है।  हालांकि आगे क्या होता है.  इसे जानने के लिए आपको वीडियो पूरा देखना होगा। वहीं लोगों से मिल रहे इस बेशुमार प्यार के चलते इस गीत को मात्र कुछ ही दिनों  में यूट्यूब पर हजारों  बार देखा जा चुका है और कमेंट बॉक्स पर लगातार लोग प्रियंका की आवाज की तारीफ कर रहे हैं।

हिलीवुड न्यूज़ की सभी ख़बरें यूट्यूब पर भी देखिए।