उत्तराखंड संगीत जगत लगातार अपना दायरा बढ़ा रहा है, भारी संख्या में लोग अब पहाड़ी गीतों को पसंद कर रहे हैं, यही कारण है कि यहां आए दिन नए नए पहाड़ी गीत रिलीज होते रहते हैं, हाल ही में धनराज शौर्य वा सीमा पंगरियाल की हिट जोड़ी में नया गीत रिलीज हुआ है, जिस गीत को दर्शकों से कम समय में बेशुमार प्यार मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंडी की बेटी सृष्टि लखेड़ा बनी मिसाल, फिल्म ‘एक था गांव’ को मिला अवॉर्ड
धनराज शौर्य और सीमा पंगरियाल की जोड़ी अपने आप में किसी धमाके से कम नहीं है दोनों जब जब साथ आते हैं तो कुछ बड़ा ही लेकर आते हैं, एक बार फिर इस जोड़ी ने बीजू माला गीत में साथ आकर सभी को खुश कर दिया है, Jai Komal Arts यूट्यूब चैनल से उनके इस गीत को रिलीज किया गया है.
यह भी पढ़ें: अमित वी कपूर और बीना बोहरा का नया गीत ‘छलारी’ रिलीज, आवाज के फैन हुए श्रोता
धनराज और सीमा के इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है , डीजे गीतों का गुलदस्ता देने वाली इस जोड़ी का यह गीत में फुल डीजे बेस है, जिसमें शैलेंद्र शैलू का संगीत आपको खूब नचाने वाला है, बता दें इस गीत का फिल्मांकन गौरव कौशल ने किया है, राम कौशल द्वारा संपादित इस गीत की निर्माता कोमल राणा रही हैं, उनका यह गीत दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।