कहते हैं कद भले ही छोटा हो लेकिन काम बड़ा होना चाहिए ये पंक्तिया उत्तराखंड की चर्चित गायिका अनिशा रांगड़ पर एक दम सटीक बैठती है, जिन्हें भले ही उत्तराखंड संगीत जगत में ज्यादा समय ना हुआ हो लेकिन अपने कुछ ही वक्त में अनिशा सबकी चहिती बन गई हैं। हर दिन लोगों को उऩके गीतों का इंतजार रहता है, तो वहीं अनिशा भी अपने फैंस को कैसे निराश कर सकती हैं और उनके इसी प्यार को देखते हुए अनिशा भी समय-समय पर अपने नए गीतों की सौगात लेकर आती है, जो उनके प्रशंषकों के लिए किसी तोहफे से कम नही होता। अब इसी कड़ी में गायिका का नया गीत “कट फोड़ी” रिलीज़ हो गया है!
यह भी पढ़ें: YASH D. MITTAL को इस लड़की पर हुआ Crush, खूबसूरती कर रही कायल
दरअसल, गढ़वाली संगीत के दीवानों के लिए यह एक शानदार खबर है, क्योंकि अमन रावत और अनिशा रांगड़ ने मिलकर एक ऐसा गाना बनाया है जो आपके दिल की धड़कनें बढ़ा देगा। बता दें, उत्तराखड म्यूजिक इंडस्ट्री में अमन रावत और अनिशा रांगड़ का नया गाना “कट फोड़ी” रिलीज़ हो गया है! SATENDER NEGI के लिखे इस गजब के गीत को Uk roots के यूट्यूब चैनल के बैनर तले जारी किया गया है। जिसका संगीत KAPIL PANDEY के द्वारा तैयार किया गया है। “कट फोड़ी” गाने में RENU BISHT और DHARMENDER RAWAT की अद्भुत अभिनय क्षमता ने मिलकर एक ऐसा जादू बुना है जो आपके पैरों को थिरकने पर मजबूर कर देगा। जिसकी कोरियोग्राफी SUNIL KOHLI के द्वारा की गई है।
यह भी पढ़ें: मोहन बिष्ट और मीना राणा की आवाज में मचा धमाल
बता दें, इस गाने की खास बात यह है कि इसमें गढ़वाली संस्कृति की झलक के बीच मॉर्डन टच देखने को मिल रहा है, जो इसे और भी आकर्षक बना रहा है। अमन रावत और अनिशा रांगड़ की जोड़ी ने इस गाने में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और साबित किया है कि वे गढ़वाली म्यूजिक इंडस्ट्री के उभरते हुए सितारे हैं। “कट फोड़ी” गाना उन लोगों के लिए एक तोहफा है, जो गढ़वाली संगीत के दीवाने हैं। यह गाना आपको अपनी जड़ों से जुड़ने का मौका देगा और आपको गढ़वाली भाषा की सुंदरता का अनुभव कराएगा। तो देर किस बात की? अमन रावत और अअनिशा रांगड़ का नया गाना “कट फोड़ी” सुनें और उत्तराखड़ी संगीत के जादू का अनुभव करें! इस गाने को सुनने के लिए आप स्पॉटिफाई, यूट्यूब म्यूजिक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर जा सकते हैं।