गणेश चतुर्थी पर सुनिए जय श्री गणेश मधुर भजन सत्यम की आवाज में।

0

जय श्री गणेश आज विघ्नहर्ता गणेश की चतुर्थी है पुराणों में माना जाता है कि आज ही के दिन भगवान गणेश कैलाश से माता पार्वती के साथ धरती पर आए थे.और आज ही के दिन इनका जन्म भी माना जाता है,हर वर्ष इसी दिन गणेश चतुर्थी बड़े श्रद्धा भाव से मनाई जाती है,आज गणेश भगवान को श्रद्धालु अपने घरों में विराजते हैं और अपने दुःखों को विघ्नहर्ता को समर्पित करते हैं। 

यह भी पढ़ें: मेरी ख़ुशी तू वीडियो में अजय शालिनी ने स्क्रीन पर बिखेरे रोमांस के रंग, देखें वीडियो।

प्रथम पूजनीय गणेश भगवान सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजे जाते हैं,सभी शुभ एवं मांगलिक कार्य श्रीगणेश की स्तुति करने के बाद ही किए जाते हैं,दून रिकार्ड्स से गणेश चतुर्थी के अवसर पर जय श्री गणेश मधुर भजन रिलीज़ हुआ है,भजन को लिखा एवं गाया सत्यम ने है,इसमें संगीत दून स्टूडियो एवं मिक्सिंग मास्टर हर्षित जोशी ने किया है,मोशन वीडियो को गौतम देव ने तैयार किया है।

यह भी पढ़ें: डीजे कु घमघ्याट गीत को लाखों दर्शकों ने किया पसंद,गीत,संगीत की हो रही सराहना।

सत्यम के भजन को श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं और लिरिक्स एवं गायिकी की खूब तारीफ़ कर रहे हैं,दून स्टूडियो प्रतिभाओं को मंच देने के साथ ही त्यौहारों पर भी अपने भजन,गीतों की सौगातें दे रहा है,जन्माष्टमी के अवसर पर हर्षित का हरे कृष्णा भजन रिलीज़ किया गया था और अब गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जय हो श्री गणेश भजन वाह-वाही लूट रहा है।

यह भी पढ़ें: मयालू बौजी वीडियो रिलीज होते ही वायरल, नए अंदाज में नजर आई कंचन भंडारी।

सत्यम पंजाबी गीतों को बड़ी खूबसूरती से गाते हैं और इतना ही शानदार इस भजन को लिखा एवं गाया भी है.हिलीवुड न्यूज़ के सभी दर्शकों एवं पाठकों को गणेश चतुर्थी के ढेरों शुभकामनाएं।

सुनिए ये मधुर भजन। 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version