चैत्र नवरात्रि पर करिश्मा शाह ने मां सुरकंडा को किया इस अंदाज में खुश, जरा आप भी डाले एक नजर

0
319

चैत्र नवरात्रि का पर्व 22 मार्च 2023 से शुरू हो चुका है, चारों ओर मां दुर्गा की भक्ति से वातावरण भक्तिमय हो गया है माता इस साल नौका पर सवार होकर पृथ्वी पर पधारी हैं. मां दुर्गा के भक्त देवी को प्रसन्न करने के लिए नौ दिन तक भजन-कीर्तन, पूजा, मंत्र जाप, अनुष्ठान, दान, कन्या पूजन करते हैं. कहते हैं नौ दिन तक जगत जननी देवी जगंदबा की भक्ति में लीन रहने वालों पर माता की कृपा बरसती है वही अब माता के इन नौ दिनों पर इंडस्ट्री की युवा गायिका करिश्मा शाह भला मां को खुश करने में कैसे पीछे रह जाती है और इसी को देखते हुए गायिका भी मां की भक्ति में भक्तिमय हो उठी और मां का नया ‘सुरकंडा भवानी’ भजन लेकर आ गई l 

यह भी पढ़े : नताशा शाह के देवर ने किया भाभी को परेशान, पति ने कह दी यह बड़ी बात

जी हां उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी मानी गायिका करिश्मा शाह माता के नौ दिनों पर मां सुरकंडा का नया भजन ‘surkanda bhwani’ अपने दर्शकों के लिए लेकर आयी है l बता दें बीते दिन माता सुरकंडा का यह भजन हार्दिक फिल्म्स (hardik films ) के यूट्यूब चैनल के बैनर तले जारी किया गया और देखते ही देखते भजन हजारों श्रोताओं के कानों के साथ जुबां पर भी सुमार हो उठा और नॉन स्टॉप भक्तों की कतार चैनल पर भजन को सुनने के लिए दिखाई पड़ी l

यह भी पढ़े : रील्स पर कुछ भी वायरल हो सकता है,विनोद बिजल्वाण का 8 साल पुराना गीत वायरल।

वही आपको भजन की भी खास बात बताते चले तो गायिका के साथ हमेशा साथ देने वाले रुहान भारद्वाज भी भजन में करिश्मा का देते हुए नजर आए और इस भजन में भी उन्होंने करिश्मा का साथ अपने शानदार संगीत की ताल के साथ दिया और गायिका भी उसी धुन में मां के दरबार में झूमती हुई नजर आई साथ ही आपको यह भी बता दें कि मां सुरकंडा भजन के दिव्य लिरिक्स Arvind Bhardwaj के द्वारा लिखें गए है जबकि दिब्य शक्ति के इस भजन का फिल्मांकन Sarvesh Choudhary के द्वारा किया गया और इस भजन को जाने माने प्रोडूयसर जस पंवार के द्वारा प्रोडूयस किया गया है l मान्यता है कि नवरात्रि में जहां भजन होते हैं वहां मां दुर्गा वास करती हैं इस बार चैत्र नवरात्रि पर माता के इस भजन से उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं

यहां सुने भजन –

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।