उत्तराखंड के दबंग अभिनेता ओम तरोनी लगातार उत्तराखंड संगीत जगत में धमाल मचा रहे हैं,’काली टिक्की’ गीत से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले ओम ने अब तक कई सुपरहिट गीत उत्तराखंड संगीत को दिए हैं। बैक टू बैक सुपरहिट गीतों में नजर आने वाले ओम तरोनी एक बार फिर दर्शकों के लिए सुपरहिट लेकर आ गए है,और गीत की खास बात यह है की इस गीत में भी ओम तरोनी ने लोगों के दिलों में वापस से जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है l
यह भी पढ़े : अनिशा रांगड़ की मीठी आवाज में धड़ल्ले के साथ वायरल हो रहा है ‘तेरी माया’गीत
जी हां आपको बता दें की Jayvijendra Negi और Seema Pangriyal की मधुर आवाज में नया गीत ‘Kya Shak Chitaai’ रिलीज किया गया है जिसको R Rana Productions के यूट्यूब चैनल के बैनर तले दर्शकों के बीच जारी किया गया है l जो की रिलीजिंग के बाद से ही सोशल मिडिया पर धमाल मचा रहा है और गीत पर दर्शक लगातार अपनी ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं दिए जा रहें है l
यह भी पढ़े : इन सितारों के खूबसूरत ब्राइडल लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं दुल्हनें,सभी को दे सकती है मात
वही आपको बता दें की इस गीत में अपना दमदार अभिनय ओम तरोनी व माही रावत के द्वारा किया गया है जिन्होंने इस को और भी जानदार बना दिया है l साथ ही बात करें गीत में दिए सहयोग की तो इस गीत अपना बेहतरीन संगीत Virendra Panwar के द्वारा दिया गया है l जबकि फिल्मांकन वर्क Rahul Kathait के द्वारा संभाला गया है l इस गीत के Director Ganesh Lal रहें है जबकि Producer Ranjit Rana रहें है l
यहां सुने गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।