केदारनाथ धाम जहां हर साल भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, पिछली बार की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में भक्तजन बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे जिसके कारण मंदिर में दान भी दिल खोलकर हुआ, जिसे देखते हुए अब बद्रीनाथ-केदारनाथ कमेटी द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें: जय कुरियाल का मां सुरकंडा पर गढ़वाली भजन रिलीज, आवाज की हो रही तारीफ
केदारनाथ धाम में दान की गिनती में पारदर्शिता लाने के लिए ग्लास हाउस स्थापित किया गया है, बता दें बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य और ऊना निवासी महिंदर शर्मा ने ग्लास हाउस दान किया है, जिसे मंदिर में स्थापित भी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: भारी बारिश के बीच उत्तराखंड को मिली बड़ी चेतावनी
विशेष पूजा-अर्चना के बाद शीशे से निर्मित पारदर्शी गणना कक्ष का शुभारंभ किया गया, ग्लास हाउस कई सुविधाओं से लेस है,जानकारी के लिए बता दें मंदिर में वित्तीय लेन-देन में पारदर्शिता लाने के लिए ट्रांसपेरेंट कांच का कमरा बनवाया गया है, इस कमरे में भक्तों द्वारा मंदिर में चढ़ाए गए कीमती उपहार और दान को रखा जाएगा, वित्तीय लेनदेन पर नजर रखने के लिए इसमें सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।