बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला Urvashi Rautela) रोज किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी ही रहती हैं, (Coronavirus) कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन में वो अपनी विंदास और हॉट फोटोज, वीडियोज शेयर कर लोगों की और खुद की बोरियत दूर कर रही हैं. हाल ही में उर्वशी ने एक विडियो इन्स्टा पर शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें : उर्वशी रौतेला का नया विडियो कंगना विलैती रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है – देखें आप भी .
सनम रे Sanam Re फिल्म के video क्लिप को किया शेयर .
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में instagram पर एक विडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. २०१६ में आई उनकी फिल्म सनम रे का एक गीत “हुवा है आज पहली बार” का क्लिप साझा किया है. उर्वशी की फिल्म का यह गीत और उसका विडियो दोनों बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हुए थे.
हुवा है पहली बार पहुंचा 600 मिलियन के पार.
उर्वशी रौतेला को अचानक क्यों इस विडियो को दुबारा शेयर करना पड़ा तो हम आपको बता दें कि अब तक इस विडियो को 600 मिलियन बार यूटुब में देखा जा चुका है. इस खास मौके पर उर्वशी ने इस विडियो की क्लिप को शेयर कर अपना और अपने फैन्स का दिन बना दिया है और lockdown की बोर भी भगा दी.
यह भी पढ़ें : Video : उर्वशी का सैल्फ क्वारन टाइन (Self Quarantine) विडियो वायरल