मुंबई में खसरा (Measles) की बीमारी ने दस्तक दे दी है. खासकर बच्चों में यह काफी तेजी से फैल रही है l डेगू (Dengue) के बाद अब इस गंंभीर बीमारी ने अपना जाल बुनंना शुरू कर दिया है इस बीमारी ने मुंबई वालों की रात की नींद उड़ा दी है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं खसरा जैसी गंभीर बीमारी की. जिसने डेंगू के बाद देश में तहलका मचा कर रखा है l
यह भी पढ़े : आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई,50 लोगों के यहां छापा
आपको बता दें कि ‘खसरा’ की बीमारी वायरस के कारण होता है जो आसानी से फैलता है. यह बीमारी बच्चों के लिए गंभीर और घातक माना गया हैl इस कई जगहों पर ‘रुबेला’ के नाम से भी जाना जाता है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मुंबई शहर का जायजा लेने के लिए एक हाइ लेवल की उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया है. जिसकी टीम को मुंबई भेजी गई है जो पूरे राज्य का जायजा करेगी की इस बीमारी ने मुंबई में कितना भयानक रुप अख्तियार कर लिया है l
यह भी पढ़े : उत्तराखँड में 28 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
मंत्रालय के अनुसार,मुंबई और केरल में खसरा संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं l मुंबई में अब तक 200 से ज्यादा बच्चे खसरा संक्रमित मिले हैं जिनमें से 11 की मौत हुई है।प्रारंभिक तौर पर जो स्थिति देखने को मिल रही है उससे पता चलता है कि जिन बच्चों का टीकाकरण पूरा नहीं हुआ है उनमें खसरा संक्रमण का जोखिम काफी अधिक है।
उत्तरखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।