इन दिनों शादियों का शोर बड़े जोरों से सुनाई दे रहा है,हाल ही में एक पहाड़ी शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है,ये वीडियो है गैरसैण का जहाँ पर महिलाओं ने शादी समारोह में चार चाँद लगा दिए जिसके बाद गजरा ऑफिसियल वीडियो पर जमकर कमेंट की बारिश होने लगी।
यह भी पढ़ें : नीरज डबराल इन दिनों दो गढ़वाली गीतों की शूटिंग में व्यस्त,चम्बा से सामने आई तस्वीरें।
हार्दिक फिल्म्स से रिलीज़ हुए गीत गजरा को संजय भंडारी और अनिशा रांगड़ ने आवाज दी है,यूट्यूब सहित ये गीत उत्तराखंड की वादियों में खूब सुनाई दे रहा है,डीजे पर पैजी बजी चूड़ी बजी ह्वेगों रे पागल बजते ही पहाड़ी महिलाओं के शोर के सामने डीजे का शोर भी कम लगने लगा और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें: किशना की रश्मि सुरक-सुरक की रिलीज़ होते ही धूम,गुंजन के म्यूजिक की गूंज बड़ी दूर तक।
यूट्यूब पर गजरा गीत ऑडियो वीडियो दोनों ही फॉर्मेट में मिलियन क्लब में शामिल होने वाला है,गैरसैण से वीडियो वायरल होने के बाद दर्शक ऑफिसियल वीडियो तक भी पहुँच गए और अपनी प्रतिक्रिया गीत पर रखी,पहाड़ी शादियों की रंगत अद्भुत होती है,ख़ुशी के माहौल में लोग सुध बुध खोकर जमकर आनंद लेते हैं।
यह भी पढ़ें: अनुराधा निराला ने गाया रस्याण गीत ,उत्तराखंड की विशेषता बताता है गीत !
पहाड़ की नारी सब पर भारी टायटल से रिलीज़ हुई वायरल वीडियो को अब तक हजारों दर्शक देख चुके हैं,वीडियो को पैठाणी फेसबुक ने शेयर किया था जिसके बाद जिसने भी वीडियो देखी वो शेयर किए बिना नहीं रह सका ये वीडियो गैरसैंण के सारकोट गाँव में मेहँदी रात का वायरल वीडियो है। आपने अब तक नहीं देखा है तो पहाड़ी नारियों का ये डांस जरूर देखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: प्रीत की छम-छम गढ़वाली वीडियो गीत का टीजर रिलीज होते ही वायरल
गजरा गीत का ऑफिसियल वीडियो यहाँ देख सकते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल होता गजरा वीडियो।