एक बात तो है, हमारी देवभूमि उत्तराखंड की बात निराली ऐसे ही नहीं है। यहां की संस्कृति, लोक कलाएं और यहां के लोग…उत्तराखंड से प्रेम करने के एक नहीं अनेकों कारण हैं। अब उत्तराखंड के सम्मान और पहचान का प्रतीक सामाजिक व सांस्कृतिक महोत्सव कौथिग-मुंबई में शुरू होने जा रहा है।22 मार्च से शुरू हो रहे कौथिग-मुंबई में जुबिन नौटियाल, पवनदीप सहित कई सितारे अपनी प्रस्तुति देंगे।उत्सव में उत्तराखंड के कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति से लोगों का दिल जीतेंगे।
यह भी पढ़े : अनिशा की आवाज में ‘हे संजना; रिलीज, दर्शकों से लूटी वाहवाही
देवभूमि उत्तराखंड के सम्मान और पहचान का प्रतीक सामाजिक व सांस्कृतिक महोत्सव कौथिग-मुंबई का 12 दिवसीय आयोजन गुड़ी पाड़वा के दिन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। यह उत्सव दो अप्रैल तक चलेगा। कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के नेरुल स्थित रामलीला मैदान में किया जाएगा।
हिलीवुड न्यूज़ की सभी ख़बरें यूट्यूब पर भी देखिए।