बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है,10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, शिक्षा मंत्रालय के नए पाठ्यक्रम ढांचे के अनुसार, अब बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें: धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
शिक्षा मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी में बताया गया है कि देश में सीबीएसई सहित अन्य बोर्ड की परीक्षाएं साल भर में एक बार आयोजित की जाती है लेकिन अब यह एक इतिहास हो जाएगा, क्योंकि अब बोर्ड परीक्षाएं साल भर में दो बार आयोजित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश से बर्बाद हुई सड़के, एक- एक कर दरकने लगे हैं पहाड़
शिक्षा मंत्रालय के नए पाठ्यक्रम ढांचे के तहत बोर्ड परीक्षाएं महीनों की कोचिंग और रट्टा लगाने की क्षमता के मुकाबले छात्र-छात्राओं की समझ और दक्षता के स्तर का मूल्यांकन करेंगी, शिक्षा मंत्रालय के नए पाठ्यक्रम ढांचे के तहत कक्षा 11वीं और 12वीं में विषयों का चयन ‘स्ट्रीम’ तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि छात्र-छात्राओं को पसंद का विषय चुनने की आजादी मिलेगी, शिक्षा मंत्रालय के इस नए पाठ्यक्रम के अनुसार, स्कूल बोर्ड उचित समय में ‘मांग के अनुसार’ परीक्षा की पेशकश करने की क्षमता विकसित करेंगे.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।