नोनी खासपट्टी की गीत हुआ रिलीज, नजर आई आइशा और उदय की जबरदस्त केमिस्ट्री।

0
नोनी खासपट्टी की गीत हुआ रिलीज, नजर आई आइशा और उदय की जबरदस्त केमिस्ट्री।

उत्तराखँड के फेमस रैपर सूरज त्राटक जिन्होंनें उत्तराखँड की भाषा को विदेशों तक प्रमोट किया, उनके गीतों से लेकर रैपिंग ट्रैक को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है, और अब उनका नया गीत नोनी खासपट्टी की रिलीज हुआ है, रिलीजिंग के बाद से ही गीत को अच्छा रिस्पांस मिला रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘डांडा’ गीत मेंएक बार फिर साथ नजर आएगी नताशा और राकेश की जोड़ी, पोस्टर रिलीज।

नोनी खासपट्टी की (NAUNI KHASPATTI KI) गीत को सूरज त्राटक के साथ आइशा सिद्दीकी(Aisha Shiddiqui)ने अपनी आवाज दी है, इसके लिरिक्स सूरज त्राटक ने लिखे हैं, जिसमें रैपिंग का तड़का उदय सिंह रावत ने लगाया है, और मिक्सिंग और मास्टिंग का कार्यभार राहुल बौरियान द्वारा किया गया है, सूरज और आइशा की गायिकी को काफी पसंद किया जा रहा है, दर्शक लगातार कमेंट बॉक्स में गीत और संगीत की तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नया गढ़वाली गीत ठुमका हुआ रिलीज, फायर लुक में नजर आई नताशा शाह।

वीडियो की बात करें तो इसमें सूरज त्राटक(SURAJ TRATAK) के भाई उदय सिंह रावत(Uday Singh Rawat) और आइशा सिद्दीकी को लीड रोल में कास्ट किया गया है, सोशल मीडिया की माने तो उदय और आएशा की जोड़ी को कपल का नाम दिया जाता है, जिनके नाम से जुड़ा #aishiday सोशल मीडिया में फेमस है, सोशल मीडिया के साथ ऑनस्क्रीन भी इस जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है, यह जोड़ी इससे पहले भी कई गीतों मे नजर आ चुकी है, जिन्हें भरपूर प्यार भी मिला, और एक बार फिर इस कपल ने नोनी खासपट्टी की गीत से सबका दिल जीत लिया है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के हर कोने में गुंजा धनराज शौर्य का ये नया गीत, यहां देखिए पूरा वीडियो।

वीडियो की शुरुआत में उदय जब देहरादून कॉलेज पढ़ने जाने की बात कहते हैं तो आइशा उदय को लेकर इनसिक्योर महसूस करने लगती हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि कहीं देहरादून जाकर वो उन्हें भूल ना जाए, जिस बात से हो काफी परेशान हो जाती है और रोने लगती हैं, जिसे देख उदय को गुस्सा आने लगता है, और उदय आइशा की इस बात पर किस तरह रियएक्ट करते हैं इसे जानने के लिए आपको पूरा वीडियो आखिरी तक देखना होगा, बता दें कि नोनी खासपट्टी की गीत का फिल्मांकन राहुल बौरियान ने किया, पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य ग्रोअप मीडिया वर्क ने संभाला, और डायरेक्शन का कार्यभार विक्रांत मिश्रा द्वारा किया गया है,

यहां देखिए पूरा गीत: 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version