युवाओं की प्लेलिस्ट में टॉप पर बरकरार रहने वाले उत्तराखंड के बेहद चर्चित और तेजस्वी युवा गायक रोहित चौहान का नया म्यूजिक वीडियो हाल ही में रिलीज़ हो गया है, जो की दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और हमेशा की तरहं रोहित चौहान का नया गीत भी टॉप वन के श्रेणी में जाता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े : दु:खद – आतंकवादियों से लोहा लेता उत्तराखंड का लाल शहीद
शादी में जहां कई युवा खूब झूमते नजर आते हैं, तो वहीं कई आशिक अपनी शादी के सपने देखना शुरू कर देते हैं, जो आप में से कई लोगों के साथ जरूर हुआ होगा, जब लोगों की शादियों को देख आपके मन में भी ख्याल आए हों, ठीक उसी कन्सेफ्ट पर आधारित उत्तराखंड के तेजतर्रार गायक रोहित चौहान का नया गीत ‘Haan karey Dya ‘रिलीज हो गया है l जिसको ‘PR Films Production’ के बैनर तले रिलीज किया गया है और रिलीजिंग के महज कुछ घंटों के बाद से ही दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर गया आखिर करें भी क्यों न गीत ही इतना मजेदार बना हुआ है जिसमें Aman Uniyal के एकतरफा लिरिक्स में जाने माने म्यूजिशियन असीम मंगोली के म्यूजिक का तड़का सुनने को मिला l
यह भी पढ़े : धरती पर यहां रहती हैं परियां, जो पसंद आ जाए सिर्फ उसे ही ले जाती हैं साथ
वही बात करें ‘Haan karey Dya’ गीत के वीडियो में कई उत्तराखंडी गीतों में अपने अभिनय के जलवे बिखेर चुकी आइशा सिद्दीकी वा उनके साथ इंडस्ट्री के बेहद हैंडसम कलाकार Nishant Upreti की जोड़ी साथ देखने को मिली, वीडियो में आइशा ने अपने खूबसूरती वा Nishant ने अपने अभिनय से इस वीडियो को और भी लाजवाब बनाया जिसको देखने के बाद कमेंट बॉक्स पे हर कोई उनके लिए अच्छी-अच्छी प्रतिक्रियाएं दे रहा है l साथ ही इस पूरे गीत को Shubhan के द्ववारा कोरियोग्राफ किया गया है जबकि Ankit Negi और Sarvesh Chaudhary ने पूरे गीत की Cinematographi करी है वही Abbu Rawat के शानदार डायरेक्शन में तैयार किया गया है l जिसने पूरे वीडियो गीत को और भी लाजवाब बनाया l
यहां देखें –
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।