निर्मला ने मचाया धमाल, गीताराम कंसवाल का नया अंदाज दर्शकों पसंद

0
198
उत्तराखंड के चर्चित गायक गीताराम कंसवाल (Geetaram Kanswal) लगातार अपनी नई-नई रचनाओं से दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं। हाल ही में जारी हुए गीताराम कंसवाल की आवाज में “छाला गौं की निर्मला (Chala Gaun Ki Nirmala)” गीत को लाखों दर्शक पसंद कर रहे हैं। गीत को प्रमोशनल फॉर्मेट में जारी किया गया है। 

यह भी पढ़ें:  वीरेंद्र पंवार का यह गीत सुर्ख़ियों में, आपने सुना ?

गायक गीताराम कंसवाल उत्तराखंड संगीत जगत के ऐसे गायकों में माने जाते हैं,जो नई रचनाओं के लिए जाने जाते है,इसके अलावा वे सामाजिक मुद्दों को गीत का रुप देकर तथ्यों को दर्शकों के समक्ष लाने का प्रयास करते हैं।  इसी कड़ी में के  गीताराम कंसवाल ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले अपने नए गीत छाला गौं की निर्मला (Chala Gaun Ki Nirmala) को जारी किया है, जिसे लाखों दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं औऱ लगातार अपनी बेहतरीन -बेहतरीन प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:गुंजन डंगवाल के नए गीत का टीजर हुआ आउट, आवाज सुन भावुक हुए फैंस 

बता दें, रेशमा छोरि,हे कांछी मेरी रामकली,स्याली भरूणा जैसे कई सुपरहिट गीत दे चुके गीताराम कंसवाल अपनी मधुर आवाज और युवाओं की पसंद के गीत गाने के लिए जाने जाते हैं। खुदेड़,प्रेम प्रसंग एवं जागर गीतों से गीताराम कंसवाल ने उत्तराखंड संगीत जगत में अपना मुकाम कायम किया है। इनके जागर गीत बौल्या देवता पर बनाई गई कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिलती हैं और अब हाल ही में गीताराम का छाला  गौं की निर्मला (Chala Gaun Ki Nirmala) गीत रिलीज़ हुआ है।

यहां सुने =

हिलीवुड जगत से जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ