Nirbhaya Case : आखिरकार मिल ही गया निर्भया को इंसाफ
सात साल के लम्बे इंतजार के बाद निर्भया को आखिरकार इंसाफ मिल ही गया। 20 मार्च 2020 की सुबह यानि आज 5ः30 बजे निर्भया के चारों दोषियों को फांसी दे दी गयी, जब निर्भया के दरिन्दो को फांसी पर लटकाया गया तो पूरे देश ने सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय की सराहना की इसके साथ ही पूरे देश में इंसाफ को लेकर खुशी का माहौल नजर आ रहा है। निर्भया केस मामले की अगर बात करें तो पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की ओर से फांसी टलवाने के लिए दायर याचिका बृहस्पतिवार को खारिज किया गया, उसके बाद दोषियों के वकिल ए.पी. सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में भी फांसी की सजा पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की जिसे शीर्ष अदालत ने भी खारिज किया। कुल मिलाकर देखा जाये तो दोषियों ने फांसी टलवाने के लिए हर दांव पैंच अपनाया लेकिन वो सफल नहीं हो पाये।
Video : उर्वशी का सैल्फ क्वारन टाइन (Self Quarantine) विडियो वायरल
जब निर्भया के दोषियों को फांसी हुई तो तिहाड़ जेल के बाहर लोगों ने जश्न मनाया, दोषियों को फांसी होने के बाद निर्भया की माॅं आशा देवी भावुक होते हुए कहने लगी हमारी बेटी इस दुनिया में नहीं है हमने उसके जाने के बाद ही ये लड़ाई शुरू की, और काफी संघर्ष के बाद निर्भया को इंसाफ मिला। निर्भया की मां ने अपनी बेटी की तस्वीर को गले लगाकर कहा आखिरकार तुम्हें इंसाफ मिल ही गया है। उन्होंने कहा कि आज हमें ये न्याय मिला है ये दिन देश की बेटियों को समर्पित है। निर्भया के पिता ने भी कहा कि न्याय के लिए हमारा इंतजार बेहद पीड़दाई था, हम अपील करते हैं कि आज का दिन निर्भया न्याय दिवस के रूप में मनाया जाये।