निधि राणा के गीत ‘हे जी रैंदा देहरादून’ का वीडियो प्रोमो रिलीज़ ! जानें कब होगा ये रिलीज़ !

0
1391
hey ji

आर्यन फिल्म्स ने निधि राणा के लोकप्रिय खुदेड़ गीत ‘हे जी’ मैन लोखु मा सुणि रैंदा देहरादून का अब वीडियो भी जल्द देखने को मिलेगा,जिसमें नेहा मल्होत्रा और माहि सुरियाल मुख्य भूमिका में होंगे।

निधि राणा का हे जी गीत एक खुदेड़ गीत है जिसमें एक पहाड़ की उस नारी का दर्द बयां किया गया है जिसके पति नौकरी की तलाश में घर से दूर यानि देहरादून आ गया है,लेकिन जबसे वो देहरादून आया है तबसे उसने न कोई सन्देश भेजा है और न ही कोई फोन किया है और न ही पता है घर में कि वो देहरादून में हैं।

जरूर पढ़ें : रोहित चौहान के ‘रुपसा रमोति’ गीत का वीडियो रिलीज़ !संजू सिलोड़ी और अनामिका मुख्य भूमिका में ! पढ़ें रिव्यु !

जब देहरादून से कोई उसके गाँव जाता है तो उसके परिवार वालों को पता लगता है कि वो देहरादून में है,निधि राणा का ये गीत काफी लोकप्रिय रहा या यूँ कहें उनके करियर की दिशा और दशा बदलने में इस गीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

जरूर पढ़ें : डीजे पर धमाल मचा रहा है गीताराम कंसवाल का नया गीत “छोरी बिंदास’

प्रोमो में नेहा मल्होत्रा नजर आई साथ ही उनके साथ माही सुरियाल भी वीडियो में नजर आएंगे,आपको बता दें वीडियो 2 जून को रिलीज़ हो जाएगा।ऑडियो की सफलता के बाद निर्माता ने वीडियो बनाने की सोची है देखना होगा दर्शकों को कैसा लगता है ये खुदेड़ गीत।

जरूर पढ़ें : लोकगायिका मीना राणा का बद्रीनारायण भजन रिलीज़ ! बद्री नारायण बोल रे मनखी !

Hillywood News
Rakesh Dhirwan

आप प्रोमो का आनंद लीजिए