नए फीचर के तहत इवेंट को WhatsApp ग्रुप में पिन भी किया जा सकेगा जिससे सभी लोग उसे देख सकेंगे। इसके अलावा WhatsApp में एक और नया अपडेट आ रहा है जिसके बाद ग्रुप के मेंबर्स किसी अनाउंसमेंट पर रिल्पाई भी कर सकेंगे और फीडबैक दे सकेंगे।
इवेंट का इंविटेशन ई-मेल पर भी भेजेगा
WhatsApp ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है जिससे आप समूह चैट में किसी भी इवेंट के लिए प्लानिंग कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप इवेंट का नाम, विवरण, तारीख, स्थान और वॉइस या वीडियो कॉल लिंक जोड़ सकते हैं। यह फीचर समुदाय समूहों के लिए पहले ही उपलब्ध था, लेकिन अब यह सभी समूहों के लिए उपलब्ध है .इस फीचर का उपयोग करके, आप अपने दोस्तों, परिवार या सहकर्मियों के साथ आसानी से इवेंट की योजना बना सकते हैं। इवेंट बनाने के बाद, समूह के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी मिल जाएगी और वे इसे स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं। इसके अलावा, इवेंट की जानकारी समूह के इंफॉर्मेशन पेज पर भी दिखाई देगी
ग्रुप के मेंबर्स किसी अनाउंसमेंट पर रिल्पाई भी कर सकेंगे