कुमाऊ का चर्चित गीत अलमोड़ा अंग्रेज तो आप लोगों को जरूर याद होगा, जब भी इस गीत का जिक्र आता है तो फिर इस गीत को वायरल करने वाली प्रियंका बिष्ट का वो वीडियो दिमाग में तरो ताजा हो जाता है जो एक समय जबरदस्त ढंग से वायरल हुआ था, जिसके बाद से लोग प्रियंका को हिलीवुड इंडस्ट्री में देखने का मन बनाए हुए थे जो अब जाकर पूरी हुई है दआसल प्रियंका का नया म्यूजिक वीडियो गीत रिलीज हुआ है, जिसे KATHAIT PRODUCTION के यूटयूब चैनल से दर्शकों के बीच लाया गया है जिसका टाइटल ग़ज़ा लसेर की बिमला रखा गया है
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही खूब लोकप्रियता बटोर रहा यह पहाड़ी गीत, चौंका रहा व्यूज आंकड़ा
इस गीत को गजेंद्र राणा की आवाज में रिलीज किया गया है, एक समय इंडस्ट्री में राज करने वाले गजेंद्र आज भले ही गिने चुने गीत लेकर आ रहे हैं, लेकिन उनका एक गीत ही दर्शकों के सालभर के कोटे समान है, अब उनके इस गीत की बात करें तो यह गीत भी मार्केट में आते ही धमाल मचाने लगा है, जिसका एक कारण तो गजेंद्र की आवाज रही तो दूसरा प्रियंका का एक्ट, वो प्रियंका जिन्होंने इंस्टा पर 30 सेकेंट में पूरे उत्तराखंड पर बवाल मचा दिया था, इससे आप इनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा तो लगा ही चुके होंगे, और बाकी आपको इस गीत में देखने को तो मिल ही जाएगा.
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही खूब लोकप्रियता बटोर रहा यह पहाड़ी गीत, चौंका रहा व्यूज आंकड़ा
इस गीत में प्रियंका के साथ आशी रावत मुख्य किरदार में दिखे, दोनों इस गीत में दंपत्ति की भूमिका में नजर आए जिसकी शुरूआत में आशी प्रियंका का दिल दुखा देते हैं, जो बाद में खुद उन्हें ही भुगतना पड़ जाता है, जिसे जानने के लिए आपको पूरा वीडियो आखिर तक देखना होगा, मोहन बिष्ट का लिखा यह गीत कम समय में लोगों की पसंद बनता जा रहा है.
यह भी पढ़ें: डीजे गीतों की होड़ में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा Chori Bachna गीत, क्या आपने सुना
वहीं आपको बताते चले Kathait Production से आए इस गीत का फिल्मांकन महेश पाल ने किया है, उन्हीं की डायरेक्शन में इस गीत को तैयार किया गया है, जिसे प्रोड्यूश दिगंबर कठैत वा आयूष कठैत ने किया है और शिवांशु भट्ट द्वारा इसका संपादन हुआ है.
यहां देखें पूरा वीडियो: