उत्तराखंड की शादी पार्टियों में कुछ खास गढ़वाली डीजे गीतों की अलग ही पहचान होती है l जो सदियों से शादियों में अपनी धुन से अलग ही रौनक जमाते है l या सरल शब्दों में कहें तो शादियों की रस्याण सिर्फ उन्ही गीतों से आती है और उन्ही गीतों की लिस्ट में साल 2014 में रिलीज हुआ गीत धिंगतालों भी शामिल है जो हर शादी की रौनक रहता है और अब इसी की नई धुन में वही गीत सुनने को मिल रहा है जो एक बार फिर दर्शकों झूमा रहा है l
यह भी पढ़े : पन्नू-सुषमा की जोड़ी ने कुछ ही घंटो में जीता दर्शको का दिल, 1 लाख के पार पहुंचा गीत
जी हां आपको बता दें सुपर हिट गीत धिंगतालों का नया वर्जन दर्शकों के बीच बीते श्याम जारी हो चूका है जिसकी नई धुन सुनकर दर्शक हैरान हो गए है और हो भी क्यों न आखिर गीत की धुन है ही इतनी शानदार l बताते चले गीत धिंगतालों को बीते श्याम saaz studio के बैनर तले जारी किया गया है l शानदार गीत को गायक Pritam Rana (Pintu ) की बेहतरीन आवाज से सजाया गया है व तड़ाके भड़ाके का संगीत Rahul Saini के द्वारा दिया गया है जिसके चलते भी नया वर्जन खूब सुर्खियां बटोरे जा रहा है l
यह भी पढ़े : मेरी गाड़ी गीत का पार्ट – 2 रिलीज, झूम रहें दर्शक
साथ ही आपको बता दें इस गीत को प्रमोशनल वीडियों फॉर्मेट में जारी किया गया है व Happy Singh के द्वारा वीडियों को एडिट किया गया है l जबकि Vansh Rana के द्वारा गीत को प्रोडूयस किया गया है l गीत में बनी नई धुन की दर्शक जमकर तारीफ कर रहें है और गीत के रिलीजिंग के बाद से ही जबरदस्त कमेंट बाजी का शिलशिला शुरू हो रखा है l
यहां सुने गीत –
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।