नया ‘याद’ गीत हुआ रिलीज, साहब-आकांक्षा की जोड़ी ने जीता दर्शकों का मन

0

गीत किसी भी भाव को दर्शाता है,यह कभी हर्ष दिखलाता है कभी मन की पीड़ा को शब्दों में उकेरा जाता है,खुदेड़ गीत ऐसी विधा है जहाँ अपने मन की पीड़ा को गीत का रूप दिया जाता है,जीवनयापन के लिए कई संघर्षों से जूझना पड़ता है,ऐसी ही एक कहानी बयां कर रहा है साहब सिंह रमोला और आकांक्षा रमोला का नया गीत ‘याद’ l 

यह भी पढ़े : विश्व हिंदी दिवस 2023, जाने विश्व में हिंदी का स्तर

जी हां बता दें उत्तराखंड के लोकगायक साहब सिंह रमोला और Akanksha Ramola की आवाज में रिकार्ड नया गढ़वाली सॉन्ग ‘याद’ रिलीज हो गया है ‘याद’ गीत को गाने के साथ ही इसके लिरिक्स भी साहब सिंह रमोला ने लिखे हैं, जिसमें उनका साथ उनकी जीवन संगिनी आकांक्षा ने दिया, गीत को इस जोड़ी ने अपने यूट्यूब चैनल SahabAkanksha officiyal से जारी किया है l दोनों गायकों की गायिकी बेहद शानदार है l साहब सिंह कंठ के साथ-साथ लेखन के भी धनी हैं जिसके चलते दर्शक इस जोड़ी के गीतों के खूब दीवाने हैं l

यह भी पढ़े : लाखों के पार पंहुचा शिवानी और पन्नू का यह वीडियो गीत,लगातार बढ़ रही डिमांड

बता दें हर बार की तरह इस जोड़ी के गीत प्रेम से भरे होते है और इस बार भी कुछ ऐसा ही इस जोड़ी के द्वारा अपने दर्शकों के लिए रचा गया है गीत में (नौकरी के लिए सात समुद्र दूर गए प्रवासी उत्तराखंडी का दर्द गीत में झलक रहा है) घर परिवार के बेहतर भविष्य के लिए घर से दूर होना पड़ता है,और देश ही नहीं विदेश में भी नौकरी के लिए जाना होता है इस बीच उस प्रवासी के साथ उसके परिवार को भी जुदाई का गम सताता है l यह गीत दंपति के जीवन पर आधारित है जिसमें दिखाया गया है कि आखिर घर परिवार की वजह एक प्रेमी युगल को कैसे दूर दूर रहना पड़ता है l बता दें उत्तराखंड के अधिकांश वासी होटेलियर हैं या सेना में भर्ती हैं।जो अपना जीवन यापन के लिए हर कठिन रास्तों से गुजरना जानते हैं,उत्तराखंड वासियों की मेहनत,लगन एवं काम के प्रति ईमानदारी की दुनिया कायल है,विदेश की धरती पर भी कई युवाओं ने अपने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।लोकगायक  साहब सिंह रमोला और Akanksha Ramola ने पहले भी कई गीतों से प्रवासीयों के दर्द को दर्शाया है,विदेश में रह रहा कोई भी श्रोता इन गीतों में खो जाता है और अपनी आँखें नम होने से नहीं रोक सकता,गीत ही होते हैं जिनसे अपने मन के भाव को व्यक्त किया जा सकता है। बता दें यह एक प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट है जिसमें अपना संगीत Rakesh Bhatt के साथ Pawan Gusain ने दिया है l

यहां ले गीत का आंनद –

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए l 

 

Exit mobile version