नया गीत रिलीज़ होते ही वायरल, जीता सबका दिल

0
81

उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है,संगीत जगत में आए दिन नए कलाकार अपनी कला से दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ जाते हैं। कहते हैं कला किसी उम्र की मोहताज नहीं होती बस अपने हुनर को सही दिशा में लगाने की देर होती है। उत्तराखंडी संगीत जगत में इन दिनों MAHESH KUMAR अपनी गायिकी से श्रोताओं के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। 

यह भी पढ़ें : साइबर हमले के 17 दिन बाद आईटीडीए का डाटा सेंटर बहाल

कई गीतों से श्रोताओं के बीच अपनी गायिकी का जादू बिखेरने वाले MAHESH KUMAR का नया गीत “चकला बेलन” रिलीज़ हो गया है। बता दें, देव डिजिटल यूट्यूब चैनल के बैनर तले इस वीडियो गीत को रिलीज़ किया गया है। जिसमें -DJ A Virus के बेहतरीन संगीत का तड़का भी सुनने को मिला है।

यह भी पढ़ें: पहाड़ की हसीनाओं ने बेहद खास अंदाज में मनाया करवा चौथ, देखें तस्वीरें

 

Girish Jeena  के लिखे इस गीत को Jeevan da & shivaniksha chand { shivi } ने फिल्माया है।  यानि की इस गीत के किरदार में खुद को भली भांति डाला है, जो कि श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है।  साथ ही गीत “चकला बेलन” पर दर्शकों के भर भर के कमेंट भी आ रहें है, कुछ लोगों का  कहना है कि, यह इस शादी सीजन में युवाओं की डीजे की पहली पसंद बनेगा। तो कुछ लोगों ने तो यह कह दिया की प्रेमी जोड़े के मन की बात तो देखना बड़ा दिलचस्प रहेगा कि गीत “चकला बेलन” इस शादी सीजन कितना हिट होता है। तो चलिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी गीत का आंनद ले सकते हैं।