उत्तराखंड के गीत यहाँ के लोकरंग की छटा बिखेरते हैं, यहां गीतों की धुन इतनी आकर्षक होती है कि कोई भी श्रोता इस पर बैठे बैठे ही झूम जाए,ऐसे ही एक गीत को अर्जुन और सीमा पंगरियाल ने आवाज दी है,डीजे गीतों के बढ़ते प्रचलन के बीच ऐसे गीत उत्तराखंड संगीत की विरासत को संजोने का काम करते हैं।
यह भी पढ़े : पन्नू गुसाईं को आई पसंद अपनी ठेठ पहाड़न, कुछ ऐसे की तारीफ
जी हां आपको बता दें happy music के बैनर तले अर्जुन भगवन और सीमा पंगरियाल ( seema pangriyaal )की जबरदस्त जुगलबंदी में उत्तराखंड का जौनसार का नया गीत ‘वीर बधर सिंह’ रिलीज़ हो गया है, जिसके रिलीज होते ही जौनसार में जबरदस्त धमाल मचाया है l वही इस बेहतरीन गीत में अपना लाजवाब संगीत Abhi Chaudhary द्वारा दिया गया है, जबकि गीत के शानदार लिरिक्स Lyrics- Arjun Bhgwan के द्वारा ही लिखें गए है l जबकि इस गीत के Co-Producer Mukesh Joshi व Producer Kamal Panwar और Mahesh Panwar रहें है l
यह भी पढ़े : यूट्यूब पर धमाल मचा रहा ‘अल्मोड़ा बाजार’ गीत, लोगों को आया पसंद
वही आपको बता दें की इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमे दोनों गायक अपने गीत का आंनद लेते हुए नजर आ रहें है l वही अगर में गीत की बात करू तो गीत में गायक और गायिका दोनों वीर सपूत का जिक्र कर रहें l जो की दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और दर्शक मधुर आवाज में गाए इस गीत के दीवाने हुए बैठे है और लगातार कमेंट बॉक्स में गीत और वीर सपूत को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें है l साथ ही आपको बता दूँ की बहुत ही कम समय में ये गीत यूट्यूब पर धमाल मचाए जा रहा है l
यह भी पढ़े : धनराज शौर्य और मीना पंवार की जुगलबंदी में रिलीज हुआ नया गीत, दर्शक हुए कायल
जैसा की आपको हम पहले भी कई बार अपने ख़बरों में बता चुके है की सीमा पंगरियाल हमेशा उत्तराखंड के चलित मुद्दों व घटित मुद्दों पर अपने गीत लेकर आती है जिस कारण उत्तराखंड का हर उम्र का युवा उनके गीतों को सुनना पसंद करता है l ऐसा में अब उनका वीर सपूत का यह गीत उत्तराखंड के नौजवान युवाओं के लिए एक प्रेरणा श्रोत बनकर उभर रहा है l
यहां सुने गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।