नया गीत ‘त्यारा बगैर’ हुआ रिलीज, सुजीत और संजोली के प्यार के हुए चर्चे

0

आर्या स्टुडिओ के यूट्यूब चैनल से नया गीत ‘त्यारा बगैर’ रिलीज हो गया है, गीत में उत्तराखंड की फेमस अभिनेत्री संजोली सिंह और सुजीत भारती की प्यार की कहानी को दिखाया गया है, दर्शक लगातार गीत की तारीफ कर रहे है, हाल ही में रिलीज हुए इस गीत ने एक ही दिन में ही अच्छे खासे व्यूज कमा लिए हैं l 

यह भी पढ़े : संजय भंडारी के इस गीत ने मचाया धमाल, श्रोताओं ने की गीत,संगीत की तारीफ।

उत्तराखंड के युवा गायक Adesh Joshi व युवा गायिका  Preeti Kandwal की मनमोहक स्वर में इस नए गीत जारी किया गया है जिसके शानदार लिरिक्स Bhagwatram Arya के द्वारा लिखें गए है साथ ही गीत को बेहतरीन संगीत Himanshu Rawat और Ashutosh Mehra के द्वारा दिया गया है l गीत में दोनों गायकों की आवाज के मेल ने गीत की शोभा बढ़ाई, दोनों की आवाज को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है, दर्शकों द्वारा उनकी आवाज की जमकर तारीफ हो रही है l

यह भी पढ़े :लगातार वायरल हो रहा अनीता का ये नया गीत, शादियों में खूब मचा रहा धमाल

इस वीडियो गीत में संजोली सिंह के साथ सुजीत भारती मुख्य किरदार में नजर आए, इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर काफी लोग पसंद करते हैं, आए दिन दोनों सोशल मीडिया पर साथ नजर आते हैं, कई लोग तो इन्हें कपल का नाम देते हैं, ऑफस्क्रीन तो लोग इनके बॉन्ड को काफी पसंद करते हैं, लेकिन इनके इस गीत की बात करें इसमें यह दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते नजर आ रहें है और गीत में दोनों एक दूसरे से यह कहते हुए दिख रहें की में तेरे बिना नहीं रह सकता या सकती l जो की दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है l अब क्या यह दोनों एक साथ रहते है या इतना प्यार होने के बाद भी अलग हो जाते है यह जानने है के लिए आपको पूरा गीत देखना होगा, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत का आनंद उठाए l

यहां देखें वीडियो 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।
http://https://youtu.be/TTCp3pR7Grc
Exit mobile version