संगीत जगत प्रतिस्पर्धा का क्षेत्र है हर कोई अपनी तरफ से इस रेस को जीतने की कोशिशों में जुटा रहता है लेकिन कुछ ही लोग इस रेस को जीत पाते हैं या लक्ष्य के नजदीक रहते हैं। इस रेस के जज होते हैं दर्शक और वही विजेता घोषित करते हैं,जो गीत या वीडियो दर्शकों को पसंद आया वो कलाकर इस रेस को जीतने में सफल रहा। ऐसा ही एक कुमाउनी वीडियो गीत इन दिनों सुर्ख़ियों में है या यु कहे की रेस में दौड़ लगा रहा है।
Naresh bisht और Mamta arya मधुर कंठ के धनी हैं, जो अपनी गायिकी से हर बार धमाल मचा देते हैं और यही नहीं बल्कि सुपरहिट गीतों के लम्बी लिस्ट में भी उनका नाम शामिल है। वे अपने चित परिचित अंदाज में गाते हैं, उनके गीत हर किसी की जुबान पर चढ़ जाते हैं और अब इसी कड़ी में रोहित भणडरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले इनका नया गीत “मधुली मायादार (Madhuli mayadar)” रिलीज हुआ जिसे दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं। और रिलीज़ होने के बाद से अब तक इस गीत ने यूट्यूब पर अच्छा ख़ासा व्यूज का आकड़ा बना लिया है और हजारों दर्शक इस अब तक देख चुके हैं l
Madhuli mayadaar गीत को Rohit bhandari ने संगीत दिया और गीत में संगीत का तालमेल खूबसूरत लग रहा है। दर्शक इस गीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं, बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है l जिसकी एक वजह गीत के शानदार कलाकार भी रहें जिनकी बदौलत गीत लगातार दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाए जा रहा है l बता दें गीत में उत्तराखंड के बेहतरीन कलाकार Tushar arya और अभिनेत्री Bhawana kandpal की जोड़ी पर्दे पर उतरी थी l वहीं गीत को उत्तराखंड के जाने माने Choreographer Rahul bhatt की कोरियोग्राफी में तैयार किया गया है।
वीडियो की अगर बात करें तो नाट्य रूपांत्रण के माध्यम से यह दर्शाया गया है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका से नाराज़गी और शिकायत भरे लहज़े में कहता है कि- “दिन भी बीत गए ओर बीते महीने साल, लेकिन तुम मिलने क्यों नहीं आई “।जिस पर लड़की भी जवाब देती है कि वह किस वजह से और क्यों नहीं आ पाई मिलने के लिए।