राम कौशल एवं स्वरकोकिला मीना राणा की आवाज में नया गीत रिलीज़ ! पहाड़ी फोक को पसंद कर रहे श्रोता !

1
994
new-song-released-in-the-voice-of-ram-kaushal-and-swarakokila-meena-rana-listeners-liking-hill-folk

गिंजयाली फिल्म्स से उत्तराखंड के युवा गायक राम कौशल एवं मीना राणा की आवाज में गिंजयाली तेरी हाथियों म उमा रिलीज़ हुआ है।गीत को पहाड़ी फ़ोक का टच दिया गया है जिसे यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। 

new-song-released-in-the-voice-of-ram-kaushal-and-swarakokila-meena-rana-listeners-liking-hill-folk

यह भी पढ़ें: दीवान सिंह पंवार के गीतों की डीजे पर धूम !ये गीत भी मचा रहा धमाल !

उत्तराखंड के दर्शक पहाड़ के संगीत को खूब पसंद करते हैं,किसी गीत में जब पारम्परिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊं की थाप सजती है तो श्रोता जी भर के थिरकते हैं,अपने संगीत से कई गीतों में अपनी खास पहचान छोड़ने वाले संगीतकार दीवान सिंह पंवार ने इस गीत को संगीत दिया है।महेश चंद ने इस गीत को लयबद्ध किया है।

यह भी पढ़ें: राज टाइगर,प्रियंका पंवार की जुगलबंदी !शादियों के सीजन में ‘बुडड़ी’ डीजे सॉन्ग की बीट पर थिरकेंगे उत्तराखंडवासी!

गिंजयाली फिल्म्स उत्तराखंडी संगीत के लिए समर्पित है,और पहाड़ के लोक संगीत को बढ़ावा देने में अपनी अहम् भूमिका निभा रहा है‘गिंजयाली तेरी हाथियों म उमा’ गीत एक तरह से गिंजयाली फिल्म्स का टाइटल ट्रैक बन चुका है।

यह भी पढ़ें: साहब आकांक्षा रमोला ने गाया नंदा नारैणी गढ़वाली भजन! गंगोत्री धाम में हुई है भजन की शूटिंग !

स्वरकोकिला मीना राणा अपने आप में संगीत का एक समंदर हैं,किसी भी उत्तराखंडी गायिका ने इतने गीतों को आवाज नहीं दी है,उत्तराखंड ही नहीं स्वरकोकिला मीना राणा कई अन्य भाषाओँ में भी गीत गा चुकी हैं,लद्दाखी गीतों से मीना राणा को लदाख में बहुत पसंद किया जाता है।राम कौशल मेरी चैता जैसा सुपरहिट सॉन्ग दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें: साँची माया कु बंधन रोमांटिक वीडियो का टीजर रिलीज़। रामेश्वर गैरोला और प्रमिला चमोली का इस गीत से कमबैक !

आप भी देखिए राम कौशल एवं मीना राणा की आवाज में गिंजयाली तेरी हाथियों म उमा गीत।

हमारी सभी ख़बरें यूट्यूब पर भी देखिए।