लगातार दर्शकों के लिए कई सुपरहिट गीतों का भंडार लाने वाले हिमाद्रि फिल्म्स एक बार फिर अपने दर्शकों के लिए नया गीत प्यारी सुंदरा लेकर आया है जिसमें आप सभी के चहिते कलाकारों ने शानदार रंग जमाया है l
यह भी पढ़े : पिगंली साड़ी पहन इस पहाड़ी छोरी पर आया पन्नू गुसांई का दिल, वीडियो वायरल
जी हां आप सभी का फेवरेट यूट्यूब चैनल हिमाद्री फिल्म्स (himadri films) अब एक और धमाकेदार गीत प्यारी सुंदरा की प्रस्तुति लेकर आप सभी के बीच आया है जिसको आज सुबह ही दर्शकों के बीच जारी किया है l और खास बात यह है की चंद घंटो में ही जबरदस्त रिस्पांस दर्शकों द्वारा गीत के प्रति देखने को मिल रहा है l
यह भी पढ़े : उत्तराखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने की 12 घोषणाएं
आपको बता दें की प्यारी सुंदरा गीत को प्रकाश जोशी की मखमली आवाज में गाया गया है जबकि इस गीत में अपना शानदार संगीत Sanjay Kumola के द्वारा दिया गया है l साथ ही बात करें गीत में लीड रोल की भूमिका में दिखाए गए कलाकारों की तो इस नए गीत में उत्तराखंड के नामी कलाकार पन्नू गुंसाई और बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्री मिनी उनियाल की जोड़ी को एक साथ पर्दे पर उतरा गया है जिसको देख कर दर्शक पहले ही अंदाजा लगा चुके थे की यह शानदार जोड़ी कुछ तो अलग करेगी और देखिए न वही हुआ इस गीत में दोनों कलाकारों वाकय में सबसे हटके अपना रंग बिखेरा जो की दर्शकों को खूब भा गया और चंद घंटो में ही यह गीत दर्शकों के दिलों दिलों में छा गया है l
यह भी पढ़े : बेडु पाको गीत में उत्तराखंड के कई दिग्गजों ने किया लोक संस्कृति का अद्भुत समागम
वही बात करें इस गीत में दिए गए सहयोग की तो गीत के Director Ramesh Ijral रहें है जबकि Choreographer / Director Vikas Khatri रहें है,और गीत का फिल्मांकन Surendra Bisht के द्वारा किया गया है वही इस बेहतरीन गीत के Producer-Neelima Mishra & Prakash Mishra रहें है l
यहां सुने गीत
हिलीवुड न्यूज़ की अन्य ख़बरें देखने के लिए Hillywood News यूट्यूब चैनल पर विजिट करें।