साल 2024 की शुरुआत में यह गीत लाखो दर्शकों को अपनी धुन पर झुमाने के लिए तैयार है , और जिसकी नई धुन पर दर्शक एक बार फिर अपने अलग अंदाज से झूमने को भी तैयार है l
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर अनिशा रांगड़ के नए गीत की धूम, नए साल पर फैंस को तोहफा
जी हां आपको बता दें गायक Ashish Barwan की बेहतरीन आवाज में सुपर डुपर हिट सॉन्ग Tata Sumo Gaadi Ma रिलीज हो गया है जिसको Shivay Music के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले दर्शकों के बीच जारी किया गया है l बता दें नए गीत “Tata Sumo Gaadi Ma” के रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों द्वारा गीत को जबरदस्त रिस्पांस दिया जा रहा है तथा शानदार से शानदार प्रतिक्रियाएं गीत पर दर्शकों द्वारा दी जा रही है l
यह भी पढ़ें: दर्शकों को खूब पसंद आ रही माया उपाध्याय के साथ मनोज आर्या की आवाज
बताते चले नए गीत”Tata Sumo Gaadi Ma” के मनमोह लेने वाले लिरिक्स भी गायक Ashish Barwan के द्वारा लिखें गए है जबकि गीत को शानदार संगीत Rahul Saini के द्वारा दिया गया है जिसके बदौलत भी गीत और भी लाजवाब बना है। साथ ही बताते चले इस गीत के वीडियों फॉर्मेट में Arun Farsai और Isha मुख्य किरदार में नजर आए हैं, जिन्होंने इस शानदार गीत को और भी रंगीन बनाया है।
यहां देखें –
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।