सूर्यपाल और मीना की मखमली आवाज में नया गीत रिलीज, संजू नताशा की केमिस्ट्री के दीवाने हुए दर्शक

0
293

उत्तराखंड के बहुचर्चित गायक सूर्यपाल श्रीवाण और मीना राणा का नया गीत Bimuli आखिरकार आज यानि शनिवार को रिलीज हो गया है, आज ही रिलीज इस गीत के व्यूज में लगातार भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, साथ ही वीडियो में मौजूद संजू सिलोड़ी और नताशा शाह की जोड़ी ने अपने जबरदस्त अभिनय से इसे और भी खास बना दिया है l 

यह भी पढ़े : ट्रेडिशनल लुक में कहर बरपा रही हैं दिव्या नेगी, देखें तस्वीरें

सूर्यपाल श्रीवाण उत्तराखंड संगीत जगत को कई सुपरहिट गीत दे चुके हैं और श्रोता इनके गीतों पर जमकर थिरकते हैं,वही उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा भी किसी परिचय की मोहताज नहीं है इन दोनों गायकों ने उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री को एक से बढ़ कर एक सुपरहिट गीत दिए है और अपने गीतों से अलग ही रंग जमाए है वही अब सुपरहिट गीतों की इस कडी में दोनों गायकों का नया गीत रिलीज हो गया है जिसको Doon Films Entertainment के बैनर तले जारी किया गया है l रिलीजिंग के बाद से ही इस गीत ने वायरल होने की ऐसी तल पकड़ी है जिसका अंदाजा आप आज ही रिलीज हुए इस गीत के कमेंट बॉक्स पर चेक कर सकते हैं l

यह भी पढ़े : पहाड़ की इस बेटी ने KBC में जीता सबका दिल और 25 लाख

वही इस म्यूजिक वीडियो में संजू सिलोड़ी और नताशा शाह को कास्ट किया गया है ,गीत को संगीत से युवा संगीतकार शैलेन्द्र शैलू ने सजाया है,व इस गीत को उत्तराखड के जाने माने डायरेक्टर विजय भारती के डायरेक्शन में तैयार किया गया है l आपको बता दें कि संजू सिलोड़ी और नताशा शाह की जोड़ी इससे पहले भी कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है संजू सिलोड़ी उत्तराखंडी दर्शकों के पसंदीदा अभिनेता हैं,और हर हिट वीडियो की जान भी हैं,हाल ही में अभिनेता अपने नए गीत बैरागी में नजर आए थे साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लाइमलाइट में बने हुए थे l वही कॉन्ट्रोवर्सी क़्वीन नताशा शाह भी  अपने डांस एवं अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रही हैं l दोनों कलाकार हमेशा अपने अलग डांस मूव्स दिखाए जाने को लेकर उत्तराखंडी संगीत जगत में एक अलग पहचान रखते हैं।

यहां देखें गीत 

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ