संजय भंडारी और अनिशा की जुगलबंदी में नया गीत रिलीज, वीडियों हुआ वायरल

0

उत्तराखंड के युवा दर्शकों की सबसे पहली पंसदीदा जोड़ी संजय भंडारी (Sanjay Bhandari) एवं अनिशा रांगड़ (Anisha Ranghar) के गीतों पर दर्शक खूब झूमते हैं, Bhana Music के बैनर तले रिलीज हुए Dekhi Instagram Par गीत को कई श्रोताओं ने पसंद किया है. इसके जारी होने से लेकर अब तक यूट्यूब पर यह गीत अच्छा खासा व्यूज का आकड़ा बटोर चूका है l 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज,8 दिसंबर तक का पूर्वानुमान जारी

उत्तराखंडी युवा गायक संजय भंडारी एवं गायिका अनिशा रांगड़ की सुपरहिट जोड़ी उत्तराखंडी संगीत जगत की मानी जाती है. जिन्होंने अपनी गायिकी से कई सुपरहिट गीत भी इंडस्ट्री को दिए हैं. दर्शक इनके गीतों पर जमकर थिरकते हैं. संजय की बेहतरीन लेखनी औऱ गायक शैली उन्हें श्रोताओं के बीच खासा लोकप्रिय बनाती है, इनकी जुगलबंदी में कई सुपहरहिट गीत गजरा, बेड़ाकर्ग, हुलिया एवं हुलिया 2 शामिल हैं, इसी कड़ी में उनके हाल ही में रिलीज हुए गीत Dekhi Instagram Par भी श्रोताओं को खूब झुमा रहा है l

 यह भी पढ़े : इंदर आर्य का नया गीत ‘नथुली की डोर’ रिलीज, दिव्या के ठुमकों के दीवाने हुए लाखों दर्शक

वही बात करें गीत में अपना गजब का जलवा विखेरने वाले कलाकार की तो इस गीत में उत्तराखंड के जाने माने कलाकार संजू सिलोड़ी व युवा कलाकार Shanaya Munmun की जोड़ी देखने को मिली है जिन्होंने अपने धासु अभिनय से दर्शकों के दिलों अपनी जगह बनाई है l वही इस गीत में शानदार संगीत Amit Dangwal के द्वारा दिया गया है l जबकि गीत का फिल्मांकन व संपादन वर्क Devendra Negi के द्वारा संभाला गया है l

यहां देखें गीत 

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।

 

Exit mobile version