मात्र एक महिने बाद कई युवाओं का खास दिन यानि वेलेंटाइन वीक की शुरूआत हो जाएगी, जिसके पहले ही कई लव सॉन्ग्स के रिलीजिंग का सिलसिला चालू हो गया है, जिसमें एक नाम Arya Studio से रिलीज हुए सॉन्ग Tera Khumaar भी शामिल हो गया है.
यह भी पढ़ें: अनिशा की आवाज ने बयां किया जोशीमठ का दर्द, सुन रो पड़े दर्शक
हर तरह के कंटेट का स्वाद से अपने फैंस को रूबरू कराने वाला Arya Studio इस बार आप सभी के लिए अपने नए हिंदी लव सॉन्ग के साथ हाजिर हो गया है, सॉन्ग का टाइटल Tera Khumaar रखा गया है, इस सॉन्ग में आपको Preeti Kandwal की आवाज सुनने को मिलेगी, प्रीति की आवाज में आए इस सॉन्ग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, प्रोडक्शन से आया यह सॉन्ग फैंस के लिए किसी वेलेंटाइन स्पेशल गिफ्ट से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें: पन्नू-सुषमा की जोड़ी ने कुछ ही घंटो में जीता दर्शको का दिल, 1 लाख के पार पहुंचा गीत
इस सॉन्ग में अपनी आवाज देने के साथ ही बकाईदा वीडियो में भी प्रीति का ही दबदबा देखने मिला, इस सॉन्ग में प्रीति अपने लव फिलिगस का शेयर करती नजर आ रही हैं, वीडियो में आप देख सकते हीं प्रीति अपने प्यार का जिक्र करते हुए कितना ग्लो कर रही हैं, अपने एक्ट में उन्होंने अपनी लव फिलिंग को बाखूबी दिखाया, कहना गलत नहीं होगा ही इस सॉन्ग में प्रीति ने अपनी सिगिंग के साथ अपनी एक्टिंग स्किल्स का भी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत इस सॉन्ग को युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, कमेंट बॉक्स में मिल रही प्रतिक्रियाएं इसका सबूत है.
यह भी पढ़ें: मेरी गाड़ी गीत का पार्ट – 2 रिलीज, झूम रहें दर्शक
वहीं आपको बताते चले कि इस पूरे सॉन्ग को देहरादून में फिल्माया गया है, सॉन्ग की मिक्सिंग मास्टरिग हिमांशु रावत ने की है, वा प्रोड्यूस Bhagwatram Arya, Hemant Arya वा Pradeep Arya द्वारा किया गया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए