उत्तराखंड को कई सुपरहिट गीत दे चुके किशन महिपाल, जिनके गीतों के बिना आज हर शादी पार्टी, हर फंक्शन अधूरा है, किशन महिपाल उन गायकों में से एक हैं जिनकी गायिकी को दर्शक लोकगीतों से लेकर डीजे पैटर्न सभी ट्रैक में पसंद करते हैं, उनकी आवाज के लाखों दर्शकों को उनके गीतों का बेसब्री से इंतजार रहता है, समय समय पर हर टेस्ट के गीतों से किशन अपने फैंस को खुश भी करते हैं वही मधुर आवाज की धनी अनुराधा निराला ने भी उत्तराखंडी संगीत प्रेमियों को कई बेहतरीन गीत दिए हैं, जो की दर्शकों की जुबां पर हमेशा भी शुमार रहते है। अब इस कड़ी में उत्तराखंड की इन जानी मानी हस्तियों की आवाज में नया गीत सरकारी नौकरी रिलीज हो गया है जो की दर्शकों के लिए बहुत बड़ा उपहार साबित हो रहा है l
यह भी पढ़े : दिल जीत रहा अजय-रूचि की जोड़ी मे आया यह नया गीत, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
जी हां आपको बता दें की हाल ही में लोकगायक किशन महिपाल और लोकगायिका अनुराधा निराला की बेहतरीन आवाज में नया गीत ‘सरकारी नौकरी’ रिलीज हो गया है जिसे chandani enterprises के बैनर तले जारी किया गया है l हाल ही में रिलीज हुए इस गीत को दर्शकों द्वारा जबरदस्त रिस्पांस दिया जा रहा है l वही इस गीत के लिरिक्स से लेकर रिदम और फिल्मांकन वर्क किशन महिपाल के द्वारा ही संभाले गए है l
यह भी पढ़े : अंजलि रमोला और अनिशा रांगड़ की जुगलबंदी में रिलीज हुआ नया गीत, जमकर हो रही तारीफ
वही आपको बता दें की उनके इस बेहतरीन गीत में बेहतरीन अभिनय उत्तराखंड के युवा कलाकार SHUBH CHANDRA व युवा अभिनेत्री SHIVANI BHANDARI के द्वारा किया गया है जिन्होंने इस गीत के मनमोहक शब्दों को खुद पर उतारा है जिसे देख दर्शक भी गीत के दीवाने हो गए है l
यहाँ देखे गीत
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ