उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में आय दिन अपने बेहतरीन गीतों के चलते सुर्खिया बटोरने वाली मंजू नौटियाल का अब नया गीत Mera Songiya Jiya Piyara रिलीज हो गया है जिसने बेहद ही कम दिनों में दर्शकों के दिलों में अपनी अच्छी खासी जगह बना ली है l
यह भी पढ़े : खुशखबरी: पहाड़ की इन दो महिला सरपंचों को मिलेगा राष्ट्रपति अवॉर्ड
जी हां आपको बता दें की मंजू नौटियाल (manju nautiyal ) की आवज में रिकार्ड नया गीत Mera Songiya Jiya Piyara रिलीज हो गया है जिसको हैप्पी म्यूजिक (happy music ) के यूट्यूब चैनल से दर्शकों के बीच जारी किया गया है l जिसमें अपना शानदार संगीत Manas Raj के द्वारा दिया गया है जिसने गीत की रौनक ही बढ़ा दी l
यह भी पढ़े : सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा,टूटा पंत के फैंसों का दिल
सूरेतू मामा गीत से तो आप लोग जरूर वाकिफ ही होंगे, वो गीत जिसने रिलीज होने के बाद से मंजू नौटियाल को पहचान दिलाने के साथ ही उत्तराखंड के हर फंक्शन, त्यौहार की रौनक बढ़ाई, आज भी जहां ये गीत नहीं बजता वो फंक्शन अधूरा सा लगता है, जौनपुर की मंजू ने इसके बाद एक से बढ़कर एक धमाकेदार गीत अपने फैंस को दिए, जिन्हें लोगों से खचाखच प्रतिक्रियाओं के साथ ही ढेर सारा प्यार भी मिला, लेकिन इसके बीच उनके सूरेतू मामा गीत का खुमार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जिसे देखते हुए इस गीत के एक साल पूरे होने पर उन्होंने अपने फैंस को अपने कई नए गीतों का तोहफा दिया है जो एक के बाद एक करके हिट साबित हो रहें है और इसी कड़ी में उनके नए गीत Mera Songiya Jiya Piyara का भी नाम जुड़ता है जो दर्शकों की जुबान पर शुमार हो रखा है l इस गीत मे मंजू अकेले गाती हुई नजर आ रही है अमूमन मंजू नौटियाल के हिट गीतों में उन्हें अकेले गाते देखा गया है l जिसके चलते भी गीत और सुर्खियां बटोरे जाते है l
यहां ले गीत का आंनद –