आज यानि बृहस्पतिवार को स्वर कोकिला मीना राणा और मनदीप सिंह का नया गीत ‘हमारी माया’ रिलीज हो गया है, दर्शकों के बीच उनका यह गीत आते ही वायरल हो रहा है, उत्तराखँड के महा अनुभवी कलाकारों की आवाज के मिश्रण पर तैयार इस गीत को लोगों का जमकर प्यार मिल रहा है l
यह भी पढ़े : देखिए : पोस्ट का पंचनामा और फैंस का मसाला
नमस्ते फिल्म्स ( namaste films ) के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से नया गीत ‘हमारी माया’ रिलीज हो गया है, वृहस्पतिवार सुबह जारी हुए इस गीत ने एकदम से सोशल मीडिया की रौनक अपने नाम कर ली है, इस गीत की खास बात यह है कि इसमे उत्तराखंड की प्रसिद्ध आवाजे आपको सुनने को मिलेगी,युवा गायक मनदीप सिंह वा स्वर कोकिला कहीं जानी वाली Meena Rana के स्वर से इस गीत को सजाया गया है, जिसे Sagar Sharma द्वारा दिए संगीत ने और भी जबरदस्त अंदाज दिया, डीजे पैटर्न पर तैयार इस गीत के आते ही सोशल मीडिया पर लोग इस पर झूमते नजर आ रहे हैं, जो बताता है कि लोग इस गीत का कितना इंजॉय कर रहे हैं l
यह भी पढ़े : नवीन सेमवाल का आखिरी गीत हुआ रिलीज, देखकर भावुक हुए फैंस
डीजे पैटर्न के इस दौर में यह गीत खूब धमाल मचाने वाला है, प्रमोशनल वीडियो मे रिलीज हुए इस गीत की वीडियो की बात करें तो इसमें मनदीप और मीना अपने गीत पर झूमते दिखाई दे रहे हैं, गीत के लिरिक्स युवाओं को पसंद आने वाले हैं जिसमे एक प्रेमी और प्रेमिका के द्वारा अपनी माया की बात कही जा रही है दोनों प्रेमी एक दूसरे की माया में खोए हुए गीत में दिखाए गए है जो कि दर्शकों को खूब पसंद आया है l वहीं बताते चलें की इस गीत को प्रोड्यूस Prakash Gusain और Simple Ji द्वारा किया गया है, गीत के बारे मे इतना सुनकर जरूर आपका मन भी गीत को देखने का कर रहा होगा, तो बिना इंतजार करे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत का आनंद लें l
यहां सुने गीत
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ